
फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी प्लेयर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए हर दिन नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लयेर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गरेना की तरफ से 24 मई 2025 के लिए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए गए हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में कंपनी प्लेयर्स को कई सारे गेमिंग आइटम्स फ्री में दे रही है।
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स में आज खिलाड़ियों को गन स्किन, पेट्स, कैरेक्टर्स, ग्लू वॉल, इमोट्स और डायमंड्स जैसे कई सारे आइटम्स फ्री में दिए जा रहे हैं। इन गेमिंग आइटम्स का फायदा लेकर आप अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही गेम के टफ लेवल्स को भी पार कर सकते हैं। अगर आप फ्री आइटम्स पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रिडीम कोड्स को एक्टिव करना होगा।
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से साल 2022 में गरेना फ्री फायर को बैन कर दिया गया था। हालांकि इसका मैक्स वर्जन अभी भी गेमिंग के लिए उपलब्ध है। आज भारत में इस बैटल रॉयल गेम के लाखों प्लेयर्स हैं। बच्चों और युवाओं के बीच यह जमकर पॉपुलर हैं। आइए आपको आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes Latest
- FD7S1A9G3HL2
- FV2B8N6M1JJ7
- F8P4Q9R1S6DF
- FX5C2V7B9N2G
- F1A2S3D4F5G2
- FH6J8K2L5ZH5
- FY9U1I3O5PF4
- FR3E9W6Q2ZJ2
- FC8V2B7N5ML
- FT4R7E2W8QG2
- F9L3K7J1H5G5
- F6Z1X8C3V9B6
- FO4I7U2Y9TK2
- FE5D8S1A4FH4
आपको बता दें कि गरेना भारतीय प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी गेमिंग आइटम्स ऑफर करता है। हालांकि इवेंट में प्लेयर्स को इसके लिए कई सारे टफ टास्क पूरे करने होते हैं। टास्क पास करने के बाद ही गेमिंग आइटम्स मिलते हैं। हालांकि रिडीम कोड्स में ऐसी कोई कंडीशन नहीं होती है। अगर आपके पास रिडीम कोड्स नहीं हैं तो गेमिंग आइटम्स पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करके कलेक्ट करने पड़ते हैं।
आपको बता दें कि गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आपको फ्री गेमिंग आइटम्स चाहिए तो आपको भारतीय रीजन के कोड्स का फायदा लेना होगा। रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए अगर आपको एक्टिवेशन के दौरान कोई एरर मैसेज आता है तो समझ जाइए कि वह रिडीम कोड एक्सपायर हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Plus को आधे से भी कम कीमत में खरीदें, Flipkart में हुआ Price Drop