Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google ने पेश किया Android 15, मिलेंगे ये 10 खास फीचर्स, जिनका लंबे समय से है इंतजार

Google ने पेश किया Android 15, मिलेंगे ये 10 खास फीचर्स, जिनका लंबे समय से है इंतजार

Google ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस में अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 की घोषणा की है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में 10 ऐसे खास फीचर्स मिलेंगे, जिनका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 15, 2024 13:27 IST, Updated : May 15, 2024 13:27 IST
Google Android 15- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Google Android 15

Google I/O 2024 में कंपनी ने अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 की आधिकारिक घोषणा की है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Beta 2 वर्जन आज यानी 15 मई 2024 से डेवलपर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। हालांकि, गूगल ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस में Android 15 के किसी फीचर की घोषणा नहीं की है। गूगल का यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूदा Android 14 के मुकाबले बेहतर और सिक्योर होगा। कंपनी इसमें GeminiAI को इंटिग्रेट कर सकती है। आइए, जानते हैं Android 15 के 10 खास फीचर्स के बारे में..

Satellite Connectivity

गूगल के अगले मोबाइल OS में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। हालांकि, यह फीचर फोन के हार्डवेयर पर निर्भर करेगा यानी सभी Android स्मार्टफोन यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। जिन यूजर का फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करेगा उन्हें यह फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज कर सकेंगे।

Find Your Phone (ऑफलाइन)

इसके अलावा अगले Android 15 में बिना नेटवर्क के Find Your Phone फीचर काम करेगा। रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने खोए हुए स्मार्टफोन का पता लगा सकेंगे। इसके अलावा गूगल Powered Off Finding फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से स्वीच ऑफ होने पर भी खोए हुए फोन को खोजा जा सकेगा।

App Archive

Android 15 का यह फीचर खास है क्योंकि इसके जरिए उन ऐप्स को फोन से हटा दिया जाएगा, जिनका यूजर बहुत कम इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर को फोन की स्टोरेज मैनेज करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही, फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।

Battery Health

iPhone की तरह अब यूजर को Android स्मार्टफोन में बैटरी हेल्थ वाला फीचर मिलेगा। यह फीचर बताएगा कि फोन की बैटरी की हेल्थ सही है या नहीं। लंबे समय तक फोन को चार्ज में लगाए रखने से बैटरी पर प्रभाव पड़ता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन की बैटरी हेल्थ को ट्रैक कर सकेंगे।

हाई क्वालिटी Webcam Mode

Android 15 का यह फीचर कमाल का है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन का इस्तेमाल वेब कैमरा की तरह कर सकेंगे। यूजर्स PC के साथ अपने फोन को कनेक्ट करके वेब कैमरा एक्सेस कर पाएंगे। 

Partial Screen Sharing

यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को अन्य यूजर के साथ शेयर कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर के जरिए यूजर जिस टैब को शेयर करना चाहेंगे, केवल वह ही शेयर होगा। अभी स्क्रीन शेयरिंग में यूजर के स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन शेयर हो जाती है।

Private Space

यह फीचर यूजर को अपने जरूरी ऐप्स को सुरक्षित करने के लिए मिलेगा। यूजर्स जिन ऐप्स को सिक्योर रखना चाहते हैं उन्हें Private Space में सिक्योर कर सकेंगे।

Sensitive Notifications

Android 15 का यह सेफ्टी फीचर यूजर्स के फोन पर आने वाले OTP वाले मैसेज को किसी थर्ड पार्टी ऐप को एक्सेस करने से रोकेगा। इसकी वजह से यूजर्स को इन डिवाइस सिक्योरिटी का एक अलग से लेयर मिलेगा।

Edge-to-Edge Apps

यूजर्स को Android 15 में यह फीचर बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स अपने ऐप्स को स्क्रीन पर एज-टू-एज मोड में एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स को Android 15 में यह फीचर बाई डिफॉल्ट मिलेगा।

Notification Cool Down

यह भी एक सिक्योरिटी फीचर है, जो फोन में आने वाले लगातार नोटिफिकेशन की मात्रा को कम करेगा। इसकी वजह से फोन पर नोटिफिकेशन की बमबारी को रोका जा सकेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement