Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 14 पर आया साल का नया ऑफर, बंपर डिस्काउंट से लोगों की हुई मौज

iPhone 14 पर आया साल का नया ऑफर, बंपर डिस्काउंट से लोगों की हुई मौज

iPhone 14 पर नया डिस्काउंट ऑफर आ गया है। अगर आप आईफोन के दाम कम होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए गुड न्यूज है। नए साल के मौके पर आईफोन 14 के दाम में काफी गिरावट आ चुकी है। आप इस समय बेहद कम दाम में आईफोन 14 को खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 07, 2024 10:59 IST, Updated : Jan 07, 2024 17:07 IST
iPhone discount Offer, iPhone offer 2024, iPhone 14 Offer, iPhone 14 price down 2024- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो iPhone 14 पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर।

iPhone discount Offer 2024: स्मार्टफोन की दुनिया में आईफोन किंग माना जाता है। आईफोन की पॉपुलर्टी किसी से छुपी नही है। हर कोई आईफोन का दीवाना है और इसे खरीदना चाहता है। लेकिन आईफोन इतने महंग होते हैं कि इन्हें लेना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। इस समय iPhone 14 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 

आपको बता दें कि ऐपल ने सितंबर 2023 में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। आईफोन की नई सीरीज आने के बाद भी iPhone 14 का क्रेज कम नहीं हुआ और लोग लगातार इसकी डिमांड कर रहे हैं। अब 2024 में पहली iPhone 14 के 128GB वाले वेरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 के इस मॉडल पर आया ऑफर

अगर आप iPhone 14 को कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदना करना होगा। यहां आईफोन 14 के बेस मॉडल पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। सस्ते दाम में आईफोन लेने का यह सबसे बढ़िया मौका है। आइए आपको ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

iPhone 14 का बेस मॉडल यानी ब्लू कलर और 128GB वाला वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर 69,900 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन इस समय 15 प्रतिशत डिसकाउंट के साथ यह ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 2950 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। 

iPhone discount Offer, iPhone offer 2024, iPhone 14 Offer, iPhone 14 price down 2024, iPhone 14 Pric

Image Source : फाइल फोटो
जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा है iPhone 14

कंपनी दे रही जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसकी कंडीशन अच्छी है और वह पूरी तरह से वर्क कर रहा है तो आप बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। आप iPhone 14 को खरीदते समय 22,350 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आप सभी ऑफर का पूरी तरह से लाभ पा लेते हैं तो आप iPhone 14 को 35 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 के फीचर्स

iPhone 14 के अगर कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया है। इसमें यूजर्स को 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 12MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3279mAh की बैटरी दी गई है। 

यह भी पढ़ें- जियो की लिस्ट में हैं 3 वैल्यू प्लान्स, डेटा से लेकर OTT तक मिलते हैं जबरदस्त ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement