Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरू हुई सेल, कम दाम में मिलते हैं दमदार फीचर्स

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरू हुई सेल, कम दाम में मिलते हैं दमदार फीचर्स

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने हाल ही में भारतीय बाजार में iQoo Z9 Lite 5G को लॉन्च किया था। अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि अब इस फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। लो बजट वाले इस फोन को आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 20, 2024 17:14 IST, Updated : Jul 20, 2024 17:14 IST
iQoo Z9 Lite 5G, iQoo Z9 Lite 5G price in India, iQoo Z9 Lite 5G specifications, iQoo- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो बाजार में आया में लो बजट का दमदार स्मार्टफोन्स।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने इसी सप्ताह भारत में iQoo Z9 Lite 5G को लॉन्च किया था। अगर आप आईक्यू के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iQoo Z9 Lite 5G अब सेल के लिए उपलब्ध है। आईक्यू ने इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है। लो बजट वाले इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं। 

आपको बता दें कि आईक्यू ने iQoo Z9 Lite 5G को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर आप 4GB रैम वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 10,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप 6GB रैम वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 11,499 रुपये खर्च पड़ेंगे। 

अगर आप दोनों वेरिएंट को ICICI बैंक कार्ड या फिर HDFC बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप डिस्काउंट के साथ इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 31 जुलाई तक ही वैलिड रहेगा। डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे। आप इसे अमेजन से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। 

iQoo Z9 Lite 5G के फीचर्स

  1.  iQOO Z9 Lite 5G में कंपनी ने 6.56 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया है। 
  2. डिस्प्ले में आपको हाई रिजॉल्यूशन  के साथ 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  3. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। 
  4. इसमें आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। 
  5. आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। वहीं 6GB तक वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलता है। 
  6.  iQOO Z9 Lite 5G में फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा लेस 50MP सेंसर के साथ आता है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिाय गया है। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का नेटवर्क आपके शहर और क्षेत्र में है या नहीं? पोर्ट करने से पहले इस तरह से करें चेक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement