Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 4 साल की वारंटी वाला Moto S50 Neo हुआ लॉन्च, 12GB रैम से मिलेगी धांसू स्पीड, जानें कीमत

4 साल की वारंटी वाला Moto S50 Neo हुआ लॉन्च, 12GB रैम से मिलेगी धांसू स्पीड, जानें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स बाजार में पेश कर रही है। कंपनी की तरफ से अपने फैंस और ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Moto S50 Neo लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ग्राहकों को कम दाम में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 26, 2024 8:03 IST, Updated : Jun 26, 2024 8:03 IST
Moto S50 Neo, Moto S50 Neo Launched, Moto S50 Neo India Launch, Moto S50 Neo Price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला के नए स्मार्टफोन ने बाजार में दी दस्तक।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला तेजी से स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर रही है। पिछले कुछ महीनों में मोटोरोला की तरफ से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। मोटोरोला के एक नए स्मार्टफोन Moto S50 Neo की इस समय जमकर चर्चा हो रही है। मोटो फैंस बेसब्री के साथ इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला ने Moto S50 Neo लॉन्च कर दिया है। 

आपको बता दें कि मोटोरोला ने Moto S50 Neo को Moto Razr 50 सीरीज के साथ बाजार में उतारा है। अगर आप इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी ने इसे फिलहाल अभी चीन के मार्केट में उतारा है। हालांकि जल्द ही यह स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में भी देखने को मिलेगा। Moto S50 Neo में आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं। 

Moto S50 Neo दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको 4 साल की वारंटी ऑफर की जाती है। फिलहाल अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय मार्केट में यह इसी ऑफर के साथ आएगा या नहीं। Moto S50 Neo में कंपनी ने pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जिससे यह काफी प्रीमियम लगता है। आइए आपको इस लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Moto S50 Neo के वेरिएंट और कीमत

मोटोरोला की तरफ से Moto S50 Neo को मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे CNY 1,399 यानी करीब 16000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB के साथ आता है जिसे CNY 1,599 यानी करीब 18,400 रुपये में पेश किया गया है। इसका तीसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे कंपनी ने CNY 1,899 यानी करीब 21,800 रुपये में पेश किया है। 

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Moto S50 Neo में कंपनी ने 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया है जो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। 
  2. इसकी डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया है। 
  3. Moto S50 Neo में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इससे आप डेली रूटीन के काम के साथ मल्टी टास्क भी आसानी से कर पाएंगे. 
  4. इस स्मार्टफोन में मोटोरोला ने 512GB तक की बड़ी स्टोरेज और साथ में 12GB तक की रैम दी है। 
  5. स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आता है जबिक सेकंडरी कैमरा 8MP का मिलता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto S50 Neo में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 
  7. Moto S50 Neo में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें कंपनी ने 30W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। 

यह भी पढ़ें- सैमसंग लाया फोटो फ्रेम की तरह Music Frame, वॉयस असिस्टेंट के साथ मिलेगा 120W का दमदार साउंड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement