Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 12GB RAM, 100W सुपरफास्ट चार्जिंग और मैटल डिजाइन के साथ OnePlus Nord 4 की धमाकेदार एंट्री

12GB RAM, 100W सुपरफास्ट चार्जिंग और मैटल डिजाइन के साथ OnePlus Nord 4 की धमाकेदार एंट्री

OnePlus ने Summer Launch इवेंट में Nord 4 समेत कई डिवाइसेज पेश किए गए हैं। वनप्लस ने अपनी नॉर्ड सीरीज को अपग्रेड करते हुए Nord 4 को पेश किया है, जो 100W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम जैसे कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 16, 2024 19:40 IST, Updated : Jul 16, 2024 19:57 IST
OnePlus Nord 4 Launched- India TV Hindi
Image Source : FILE OnePlus Nord 4 Launched

OnePlus Nord 4 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। वनप्लस का यह फोन यूनिबॉडी मेटल डिजाइन और यूनीक कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। OnePlus Summer लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इसके अलावा OnePlus Pad 2, OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 Pro भी पेश किए हैं। इससे पहले वनप्लस भारत समेत ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord CE 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite मिड बजट फोन को लॉन्च कर चुका है।

OnePlus Nord 4 की कीमत

भारत में OnePlus Nord 4 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस फोन को 16GB RAM + 512GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है।

इस फोन का प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से शुरू होगी। इसकी पहली सेल 2 अगस्त को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus के रिटेल और ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इसे आप चार कलर ऑप्शन- Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। प्री-ऑर्डर करने के लिए इसका 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट ही उपलब्ध कराया जाएगा। 

OnePlus Nord 4 के फीचर्स

  1. वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की पीक ब्राइटनेस 2,150 निट्स तक है। इसके अलावा इसमें ProXDR और एक्वाटच टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  2. OnePlus Nord 4 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  3. फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। 
  4. कंपनी इस फोन में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 ऑफर कर रही है। इसके साथ 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया जा रहा है।
  5. फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन Sony LYT-600 कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Thomson ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला QLED स्मार्ट टीवी, कीमत 12 हजार से कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement