Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus के 6800mAh बैटरी वाले लेटेस्ट 5G फोन की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये हुआ सस्ता

OnePlus के 6800mAh बैटरी वाले लेटेस्ट 5G फोन की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये हुआ सस्ता

OnePlus Nord 5 की कीमत में भारी कटौती की गई है। वनप्लस का यह लेटेस्ट मिड बजट 5G फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर अन्य बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 14, 2025 11:15 am IST, Updated : Aug 14, 2025 11:15 am IST
OnePlus Nord 5- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वनप्लस नॉर्ड 5

 

OnePlus के हाल में लॉन्च हुए Nord 5 5G की कीमत में भारी कटौती हुई है। पिछले दिनों लॉन्च हुआ यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर चल रहे फ्रीडम सेल में इस फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस सीरीज के Nord CE 5 की कीमत भी कम की है। 7100mAh बैटरी वाला यह फोन 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, OnePlus Nord 5 को 29,750 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।

OnePlus Nord 5 पर ऑफर

OnePlus Nord 5 को भारत में 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 34,999 रुपये और 37,999 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 2,250 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 29,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन-ड्राई आइस, फैंटम ग्रे और मार्बल सैंड्स में आता है।

OnePlus Nord 5 कीमत ऑफर
8GB RAM + 256GB 31,999 रुपये 2,250 रुपये
12GB RAM + 256GB 34,999 रुपये 2,250 रुपये
12GB RAM + 512GB 37,999 रुपये 2,250 रुपये

OnePlus Nord 5 के फीचर्स

OnePlus का यह मिड बजट फोन 6.83 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ल में1.5K रेजलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

वनप्लस के इस फोन में 6,800mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में Google Gemini पर बेस्ड OnePlus AI फीचर्स भी मिलेंगे। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

OnePlus Nord 5 फीचर्स
डिस्प्ले 6.83 इंच AMOLED, 144Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
स्टोरेज 12GB RAM, 512GB
बैटरी 6800mAh, 80W SuperVOOC
कैमरा 50MP + 8MP, 50MP
OS Android 15

इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में इसके अलवा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, डुअल सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें -

iPhone 17 Series की नई लीक ने मचाया तहलका, स्क्रीन की साइज हुई रिवील

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement