Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 10000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ POCO का पहला टैबलेट, Oppo, Realme के उड़े 'होश'

10000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ POCO का पहला टैबलेट, Oppo, Realme के उड़े 'होश'

POCO ने अपने पहले टैबलेट पोको पैड को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ब्रांड इस टैबलेट को जल्द भारत में भी लॉन्च करने वाला है। POCO F6 की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपने पहले टैबलेट को टीज किया था। कंपनी इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 24, 2024 9:07 IST, Updated : May 24, 2024 9:07 IST
POCO Pad- India TV Hindi
Image Source : FILE POCO Pad

POCO F6 Series के साथ कंपनी ने अपना पहला टैबलेट POCO Pad भी ग्लोबली लॉन्च किया है। पोको ने अपने इस टैबलेट के साथ स्मार्ट पेन, की-बोर्ड और पैक कवर भी लॉन्च किया है। POCO Pad को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट को 10000mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया गया है। पोको का पहला टैबलेट Oppo और Realme के टैबलेट को कड़ी टक्कर दे सकता है।

POCO Pad की कीमत

पोको का यह टैबलेट एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी कीमत 299 डॉलर यानी करीब 25,000 रुपये है। 

POCO Pad के फीचर्स

  1. POCO Pad में 12.1 इंच का तगड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  2. पोको के इस टैबलेट में LCD पैनल का यूज किया गया है, जो 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  3. पोको के पहले टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
  4. यह टैबलेट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
  5. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 
  6. पोको का यह टैबलेट 10000mAh की दमदार बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
  7. इस टैबलेट में डेटा ट्रांसफर करने के लिए USB 2.0 भी दिया गया है।
  8. यह टैबलेट Wi-Fi6, Wi-Fi5, डुअल बैंच, MIMO, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स के साथ आता है।
  9. POCO Pad में Android U पर बेस्ड Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह टैबलेट कई तरह के सेंसर के साथ आथा है।
  10. POCO Pad के बैक में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

POCO ने अपने टैबलेट के साथ POCO Smart Pen भी लॉन्च किया है, जो Bluetooth 5.1 पर काम करता है। इसमें मल्टीफंक्शन बटन दिए गए हैं। इसके अलावा POCO ने की-बोर्ड के साथ कवर भी पेश किया है, जिसे टैबलेट के साथ फिट किया जा सकता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement