Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Xiaomi, Redmi, Poco यूजर्स की बढ़ी टेंशन, खतरनाक वायरस चुरा सकता है निजी डेटा

Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन में 20 तरह की खतरनाक खामियां पाई गई हैं, जिनकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा चोरी हो सकता है। शाओमी के डिवाइसेज में आई इन खामियों से पूरी दुनिया के यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 07, 2024 13:26 IST
Xiaomi, Redmi, Poco- India TV Hindi
Image Source : FILE Xiaomi HyperOS

Xiaomi, Redmi और Poco के कई स्मार्टफोन में खामियां रिपोर्ट की गई है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने शाओमी के इन स्मार्टफोन में 20 तरह के खतरनाक लूप होल खोजे हैं, जिसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइस के ऐप्लीकेशन और सिस्टम के आर्बटरी फाइल्स में ये 20 खतरनाक खामियां पाई गई हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने महज 5 दिनों में ये 20 लूप होल खोजे हैं। 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच शाओमी के इन डिवाइसेज में इन खामियां पाई गई हैं।

Oversecured द्वारा पब्लिश किए गए एक ब्लॉग में शाओमी के डिवाइसेज में इन खामियों का जिक्र किया गया है। ब्लॉग के मुताबिक, Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले MIUI और HyperOS में ये दिक्कतें मिली हैं। शाओमी ने इस साल की शुरुआत में अपने कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI को HyperOS में रीब्रांड किया है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

इन ऐप्स में मिली खामियां

ब्लॉग रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कुछ खामियां शाओमी के ओपन सोर्स प्रोजेक्ट ऐप्स (AOSP) में दिखी हैं, जिसको पैच करने की जरूरत है। खास तौर पर शाओमी के डिवाइसेज में मौजूद इन ऐप्स को पैच करते की प्रक्रिया में इन सिक्योरिटी खामियों का पता चला है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइसेज में मौजूद इन ऐप्लीकेशन्स में मिली है खामियां: 

  • Gallery (com.miui.gallery)
  • GetApps (com.xiaomi.mipicks)
  • Mi Video (com.miui.videoplayer)
  • MIUI Bluetooth (com.xiaomi.bluetooth)
  • Phone Services (com.android.phone)
  • Print Spooler (com.android.printspooler)
  • Security (com.miui.securitycenter)
  • Security Core Component (com.miui.securitycore)
  • Settings (com.android.settings)
  • ShareMe (com.xiaomi.midrop)
  • System Tracing (com.android.traceur)
  • Xiaomi Cloud (com.miui.cloudservice)

हालांकि, कोई भी ऐसा सिस्टम नहीं है, जिसमें खामियां न पाई जाती है, लेकिन शाओमी ने अब तक इस सिक्योरिटी खामियों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। ब्लॉग में इन ऐप्लीकेशन्स में मिली खामियों को विस्तार से दिखाया गया है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइसेज में मिली ये खामियां यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि चीनी ब्रांड जल्द इन दिक्कतों को फिक्स करने के लिए कोई अपडेट जारी कर सकती है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement