Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Tecno Camon 30 Series, जानें कीमत और फीचर्स

12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Tecno Camon 30 Series, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो के फैंस के लिए अच्छी खबर है। टेक्नो ने बाजार में एक नई स्मार्टफोन सीरीज Tecno Camon 30 को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो ने इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है। कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 18, 2024 18:02 IST, Updated : May 18, 2024 18:02 IST
tecno camon premier price, Tecno Camon 30 5G launch, Tecno Camon 30 5G india launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो टेक्नो की नई सीरीज में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन मेकर कंपनी आए दिन कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इसी क्रम में अब टेक्नो ने एक नई सीराज को भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो ने अपने फैंस और ग्राहकों के लिए Tecno Camon 30 Series को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस सीराज में Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। 

अगर  आप मिड रेंज सेगमेंट में एक दमदार और अट्रैक्टिव डिजाइन वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

Tecno Camon 30 Series कई सारे कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आती है। इसमें 12GB की रैम होने की वजह से आप डेली रूटीन वर्क साथ साथ हैवी टास्क वाले काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

Tecno Camon 30 Series के वेरिएंट और कीमत

टेक्नो ने Tecno Camon 30 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है जबकि 12GB वाला वेरिएंट आपको 26,999 रुपये मिलेगा। आपको बता दें कि लॉन्च ऑफर पर कंपनी दोनों ही वेरिएंट पर ग्राहकों को 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। 

Camon 30 Premier को टेक्नो ने सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। अगर इसके कीमत की बात करें तो इसे 39,999 रुपये पर पेश किया गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन पर भी ग्राहकों को 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 23 मई 2024 से खरीद सकते हैं। 

Tecno Camon 30 Series के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Tecno Camon 30 Series के दोनों ही स्मार्टफोन में लगभग एक समान 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 
  2. सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन LTPS एमोलेड पैनल के साथ आते हैं जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. Tecno Camon 30 Series के दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। 
  4. Tecno Camon 30 5G में 50+100+2 मेगापिक्सल का  कैमरा सेंसर मिलता है। 
  5. Camon 30 Premier में कंपनी ने रियर साइड में 50+50+50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। 
  6. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। 
  7. सिक्योरिटी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
  8. सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आते हैं। 
  9. दोनों ही स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने 5 वेरिएंट के साथ Redmi Note 13R को किया लॉन्च, कम दाम में मिलेंगा दमदार फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement