Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy F15 की कीमत में भारी कटौती, Airtel यूजर्स के लिए खास 'तोहफा'

Samsung Galaxy F15 की कीमत में भारी कटौती, Airtel यूजर्स के लिए खास 'तोहफा'

Samsung ने Galaxy F15 5G का स्पेशल एडिशन हाल ही में लॉन्च किया है, जिसमें Airtel यूजर्स को जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती भी की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 15, 2024 23:21 IST, Updated : Jun 15, 2024 23:21 IST
Samsung Galaxy F15 5G Airtel Special Edition- India TV Hindi
Image Source : FILE Samsung Galaxy F15 5G Airtel Special Edition

Samsung Galaxy F15 5G को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इस बजट स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस स्पेशल एडिशन की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खरीद पर हजारों रुपये बचाया जा सकता है। मार्च में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब सस्ते में मिलेगा। इसके अलावा Airtel स्पेशल एडिशन की खरीद पर यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

Airtel यूजर्स को खास ऑफर

Flipkart के मुताबिक, सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन 12,999 रुपये की कीमत में आता है। Airtel यूजर्स को इस स्पेशल एडिशन की खरीद पर 7 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। यही नहीं, यूजर्स को हर महीने 50GB फ्री डेटा ऑफर रिया जाएगा। यूजर्स इसे Airtel Thanks ऐप के जरिए एक्सेस कर सकेंगे। इस फोन को यूज करने के लिए यूजर्स को अपने Airtel नंबर को 199 रुपये से ज्यादा के प्लान के साथ नंबर रियार्ज कराना पड़ेगा।

कम हो गई कीमत

 

Samsung Galaxy F15 5G को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में मिलेंगे। इस फोन को Ash Black, Groovy Violet और Jazz Green कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 6.5 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करत है। इस फोन में MediaTek Dimensiy 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करेगा। 

Galaxy F15 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 5MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन 6,000mAh की बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement