Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB के ऑफर्स ने करा दी मौज, 200MP कैमरे वाला फोन इससे सस्ता नहीं मिलेगा

Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB के ऑफर्स ने करा दी मौज, 200MP कैमरे वाला फोन इससे सस्ता नहीं मिलेगा

Samsung Galaxy S23 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस स्मार्टफोन के दाम में एक बार फिर से बड़ी गिरावट हुई है। सैमसंग के इस प्रीमियम फोन को आप 95000 रुपये तक सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 200MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 27, 2025 8:17 IST, Updated : Feb 27, 2025 8:17 IST
Samsung Galaxy S23 Ultra Price cut, Samsung Galaxy S23 Ultra Price drop, Samsung Galaxy S23 Ultra Pr
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।

प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन लाख-डेढ़ लाख रुपये का बजट नहीं है तो अब टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है। सैमसंग का प्रीमियम Samsung Galaxy S23 Ultra अब अपनी रियल प्राइस से काफी नीचे आ चुका है। अब इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 1,49,999 रुपये नहीं खर्च करने पड़ेंगे। 200MP कैमरा सेंसर से लैस  Galaxy S23 Ultra को 93000 रुपये तक सस्ते दाम में खरीदने का मौका है। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती की है। अमेजन के ऑफर में लाखों ग्राहकों की मौज करा दी है। अगर आप बड़ी डिस्प्ले, हाई परफॉर्मेंस वाला चिपसेट और धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसे खरीदने का बढ़िया मौका है। अगर आप अभी चूके तो हो सकता है कि बाद में आपको पछताना पड़ जाए। 

Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की धड़ाम हुई कीमत

आपको बता दें कि अमेजन में Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB इस समय 1,49,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। लेकिन नई सीरीज के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 47% की कटौती कर दी है। इस हैवी डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 78,999 रुपये रह गई है। सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में सीधे सीधे 71,000 रुपये की बचत कर पाएंगे। 

हालांकि अगर आप Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB को और भी सस्ता खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि अमेजन कुछ और भी ऑफर्स दे रहा है। आप कैशबैक ऑफर में 2,369 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आपके पास 2000 रुपये तक की बचत का मौका होगा। 

अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB पर सबसे बड़ी बचत कर पाएंगे। अमेजन ग्राहकों को इस फोन पर 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू हासिल कर लेते हैं तो सभी ऑफर्स को मिलाकर इस स्मार्टफोन पर 95000 रुपये से अधिक की बचत कर पाएंगे। एक्सचेंज ऑपर में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पुराने फोन की कंडीशन पर ही एक्सचेंज वैल्यू निर्भर करेगी। 

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Samsung Galaxy S23 Ultra एल्यूमिनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
  2. इसमें आपको 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। 
  3. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1750 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे अपग्रेड कर सकते हैं।
  5. परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 में प्रोसेसर दिया गया है।
  6. Samsung Galaxy S23 Ultra में 1TB तक की स्टोरेज और 12GB तक की रैम मिलती है।
  7. फोटोग्राफ्री के लिए इसमें 200MP+10+10+12 ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  9. Samsung Galaxy S23 Ultra को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- 300 दिन की वैलिडिटी और 800 रुपये से कम का खर्च, BSNL के फ्री कॉलिंग प्लान ने कराई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement