Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Telegram Ban: अगर बैन हो गया टेलिग्राम तो ये 5 मैसेजिंग ऐप्स होंगे बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

Telegram Ban: अगर बैन हो गया टेलिग्राम तो ये 5 मैसेजिंग ऐप्स होंगे बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल हाल ही में कंपनी के सीईओ पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार किया गया था। भारत में भी इस समय टेलिग्राम की सुरक्षा नीतियों की जांच चल रही है। आइए आपको बताते हैं कि अगर टेलिग्राम बैन होता है तो आपके पास मैसेजिंग के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 30, 2024 11:46 IST, Updated : Aug 30, 2024 11:46 IST
Microsoft Teams, Signal, Telegram, WhatsApp, telegram, telegram alternative, whatsapp alternative op- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो कई सारी ऐप्लिकेशन्स आपको चैटिंग के साथ साथ वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देती हैं।

स्मार्टफोन यूजर्स है कई तरह के अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ समय में भारत में टेलिग्राम ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। टेलिकॉम में मिलने वाले फीचर्स ने लोगों को जमकर इंप्रेस किया है। यही वजह कि इसके यूजर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में खूब बढ़ी है। लाखों लोग इसे प्रमुख इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टेलिग्राम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। हाल ही में कंपनी के सीईओ और फाउंडर पावेल ड्यूरोव को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अभी उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। टेलिग्राम पर अलग अलग आपत्तिजनक गतिविधियों के आरोप लगे हुए हैं। अब भारत सरकार ने भी टेलिग्राम की सुरक्षा नीतियों की जांच करना शुरू कर दिया है। अगर टेलिग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति से संबंधित थोड़ी भी लापरवाही पाई जाती है तो यह ऐप्लिकेशन देश में बैन किया जा सकता है। 

हमने पहले ही बताया कि भारत में करोड़ों लोग टेलिग्राम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर टेलिग्राम बैन हो जाता है तो यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए हम आपको पांच ऐसे अल्टरनेटीव्स के बारे में बताते हैं टेलिग्राम बैन होने पर आपके काम आ सकते हैं। 

वॉट्सऐप (WhatsApp)

अगर टेलिग्राम बैन होता है तो आप वॉट्सऐप पर स्विच हो सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर वॉट्सऐप एक पॉपुलर ऐप्लिकेशन है। दुनियाभर में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के साथ आता है इसलिए आपके मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। पर्सनल चैटिंग के अलावा इसमें आपको ग्रुप चैट, वॉइस चैट, वीडियो कॉल, स्टेटस और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है। 

थिकक्लाइंट (ThickClient)

थिकक्लाइंट एक पर्सनल मैसेजिंग ऐप है जो कि अपनी स्ट्रांग सिक्योरिटी फीचर्ज के लिए जाना जाता है। वॉट्सऐप की ही तरह इस ऐप में भी मैसेजिंग पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होती है। इस ऐप में भी आपको वॉइस और वीडियो कॉल के साथ ग्रुप चैट और स्टेट का ऑप्शन मिलता है। आपको बता दें कि थिंकक्लाइंट में आपको एक आटो डिलीट का फीचर मिलता है जो कि एक निश्चित समय के बाद आपके मैसेज को डिलीट कर देता है। 

सिग्नल (Signal)

टेलिग्राम की ही तरह सिग्नल भी अपनी मजूबत सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है। वॉट्सऐप की ही तरह यह भी पूरी तरह से इन्क्रिप्टेड मैसेंजर है। यह आपके मैसेज को सुरक्षित रखता है। इस ऐप्लिकेशन यूजर्स में ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉल, और स्टेटस अपडेट जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

मैटरमोस्ट (Mattermost)

मैटरमोस्ट, वॉट्सऐप औप टेलिग्राम की तरह पॉपुलर नहीं है लेकिन यह एक जबरदस्त मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। यह एक व्यावसायिक मैसेंजर है जो कि हाई लेवल सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। दूसरे ऐप्लिकेशन की ही तरह यह भी एन्क्रिप्टेड मैसेंजर है। इसमें भी आपको वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप चैट और स्टेटस अपडेट की सुविधाएं मिलती हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams)

माइक्रसॉफ्ट टीम्स आपको इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के साथ उससे भी कहीं ज्यादा सुविधाएं देता है। यह एक कॉलेबरेशन प्लेटफॉर्म है जो कि पूरे माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ एंटीग्रेट है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी देता है। इसे आप पर्सनल इस्तेमाल के साथ साथ प्रोफेशनल यूज में भी ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio AI Doctors हर पल होंगे आपके साथ, 24 घंटे मिलेगी इलाज की व्यवस्था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement