Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. वॉटसऐप पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें ये काम की ट्रिक

वॉटसऐप पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें ये काम की ट्रिक

क्या आप जानते हैं कि आप बिना नंबर सेव किए भी किसी के साथ वॉट्सऐप पर चैट कर सकते हैं? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए ही है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 30, 2025 07:40 pm IST, Updated : Nov 30, 2025 07:40 pm IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP वॉट्सऐप

WhatsApp Trick: वॉट्सऐप आजकल हम सब की जिंदगी का वो अहम हिस्सा हो गया है जिसके बिना कम्यूनिकेशन करना असंभव सा लगता है। चाहे हम मैसेज भेज रहे हों या चैट कर रहे हों, फोटो भेज रहे हों या डॉक्यूमेंट शेयर कर रहे हों.. वॉट्सऐप पर आजकल आपके ऑफिस से लेकर घर तक के कई अहम काम इतनी आसानी से हो जाते हैं कि आपको इसकी महत्ता आराम से पता लग जाती है। हालांकि किसी से भी चैट करने के लिए अगर आपको उसका नंबर सेव करना पड़ता है तो आपको दिक्कत लगती है, या तो सामने वाले ने खुद आपको मैसेज भेजा हो या आपने उसका नंबर सेव किया हो, तभी आप चैट या अन्य संचार किसी किसी के साथ कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना नंबर सेव किए भी किसी के साथ चैट कर सकते हैं? 

अगर आप बार-बार कोरियर डिलीवरी वालों के या किसी सर्विस प्रोवाइडर्स वालों के नंबर सेव कर-करके परेशान हो गए हैं तो ये ट्रिक आपके लिए ही है। इस ट्रिक के जरिए आपको इनके नंबर सेव नहीं करने होंगे और आप सीधा इनके साथ चैट कर सकते हैं। जानिए कि कैसे आप बिना नंबर सेव किए किसी के भी साथ चैट कर सकते हैं-

खुद को मैसेज भेजकर

  • आप वॉटसऐप की 'मैसेज योरसेल्फ' (Message to yourself) सुविधा का इस्तेमाल करके भी यह कर सकते हैं:
  • अपना वॉटसऐप खोलें और नयी चैट (New Chat) पर जाएं।
  • सबसे ऊपर आपको आपका अपना नंबर या आपकी चैट (Message yourself) दिखाई देगी, उसे चुनें।
  • इस चैट में उस व्यक्ति का पूरा नंबर (कंट्री कोड के साथ) टाइप करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं और सेंड करें।
  • अब उस नंबर पर टैप करें जिसे आपने अभी भेजा है।
  • आपको कुछ विकल्प दिखेंगे, जैसे 'चैट करें' (Chat with) या 'चैट विद [नंबर]' (Chat with [number])। इसे चुनें।
  • उस व्यक्ति की चैट विंडो खुल जाएगी और आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।

इस तरीके से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आसानी से किसी को भी वॉटसऐप पर मैसेज कर सकते हैं।

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप अपने को ही (खुद को ही) मैसेज करें, आप किसी भी चैट विंडो में जाकर भी ये ऑप्शन अपना सकते हैं।  वॉट्सऐप ऐप में अपने किसी भी चैट सेक्शन में जाना होता है वहां आपको मैसेज टाइप करने वाले बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा मोबाइल नंबर लिखना है। नंबर के आगे कंट्री कोड जैसे भारत में +91 डालना जरूरी है। नंबर टाइप करके भेज देंगे तो वह अपने आप ब्लू कलर में बदल जाएगा और इस पर टैप करते ही एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी। इसमें ‘Message on WhatsApp’ का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। इस ऑप्शन को टच करते ही आप सीधे उस नंबर के वॉट्सऐप चैट में पहुंच जाएंगे और इस तरह आप बिना नंबर सेव किए इस तरीके से चैट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Redmi नोट 16 प्रो+ में 200MP का मेन कैमरा मुमकिन, टिप्सटर के हवाले से मिली और कई जानकारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement