Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi नोट 16 प्रो+ में 200MP का मेन कैमरा मुमकिन, टिप्सटर के हवाले से मिली और कई जानकारी

Redmi नोट 16 प्रो+ में 200MP का मेन कैमरा मुमकिन, टिप्सटर के हवाले से मिली और कई जानकारी

एक लीक के मुताबिक Realme और Redmi 200-मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाले मिड-रेंज फोन का टेस्ट कर रहे हैं। टिप्स्टर के यूज किए गए Redmi Note 16 हैशटैग से पता चलता है कि इस जेनरेशन में 200-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 30, 2025 07:04 pm IST, Updated : Nov 30, 2025 07:04 pm IST
Redmi Note 14 Pro+- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI रेडमी नोट 14 प्रो+

Redmi Note 16 Pro+ Launch: Realme कथित तौर पर चीन में Realme 16 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि Realme 16 Pro में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के हवाले से एक नई लीक से पता चलता है कि Redmi Note 16 सीरीज में भी 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

Realme और Redmi 200-मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाले मिड-रेंज फोन का टेस्ट कर रहे

इस लीक के मुताबिक Realme और Redmi 200-मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाले मिड-रेंज फोन का टेस्ट कर रहे हैं। टिप्स्टर द्वारा इस्तेमाल किए गए Redmi Note 16 हैशटैग से पता चलता है कि इस जेनरेशन में 200-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। 200-मेगापिक्सल कैमरा स्टैंडर्ड मॉडल में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है, बल्कि यह Note 16 Pro+ और Note 16 Pro एडिशन में दिखाई देगा। Realme 16 Pro में 200-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है। Realme 16 Pro+ में भी यही कैमरा हार्डवेयर, एक अतिरिक्त पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ दिया जा सकता है।

रेडमी नोट 15 सीरीज प्रो मॉडल में 7500mAh की बैटरी होने की उम्मीद

वैसे रेडमी नोट 15 सीरीज की घोषणा इस साल अगस्त में की गई थी इसलिए नोट 16 सीरीज का इनॉगरेशन अगले साल इसी महीने में होने की संभावना है। अब जब लॉन्च में अभी काफी समय बाकी है तो इसलिए आने वाले महीनों में नोट 16 सीरीज के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि प्रो मॉडल में 1.5K OLED फ्लैट डिस्प्ले और 7500mAh की बैटरी हो सकती है।

रियलमी 16 सीरीज जनवरी 2026 में आ सकती है

रियलमी 16 सीरीज की बात करें तो TENAA सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह डिवाइस इस महीने के अंत तक या जनवरी 2026 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज के जनवरी 2026 में वैश्विक बाजार में आने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Amazon Black Friday Sale में वनप्लस 15, वनप्लस 13 और नॉर्ड रेंज पर लें शानदार डिस्काउंट, बचाएं हजारों

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement