Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. Video: तेलंगाना के मेडक में गौ तस्करी को लेकर दो समुदायों में झड़प, धारा 144 लागू

Video: तेलंगाना के मेडक में गौ तस्करी को लेकर दो समुदायों में झड़प, धारा 144 लागू

तेलंगाना के मेडक जिले में रामदास चौरस्ता के पास धारा 144 लगा दी गई है। यहां कथित गौ तस्करी के आरोप के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 16, 2024 7:38 IST, Updated : Jun 16, 2024 11:41 IST
Medhak clash- India TV Hindi
Image Source : ANI मेडक में दो समदायों में झड़प

तेलंगाना के मेडक जिले में शनिवार के दिन हिंसा भड़क उठी। कथित गौ तस्करी के आरोप लगने के बाद दो गुटों के बीच झड़प हुई। इसके बाद पुलिस को संबंधित इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी। पुलिस के अनुसार घटना मेडक के रामदास चौरस्ता की है। धारा 144 लागू होने के बाद चार या उससे ज्यादा एक साथ नहीं आ सकते हैं। ऐसा होने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। आमतौर पर धारा 144 किसी भी ऐसे प्रदर्शन या जुलूस को रोकने के लिए लगाई जाती है, जिससे हिंसा या दंगा भड़कने का खतरा रहता है।

मेडक जिले के एसपी बी बाला स्वामी ने कहा कि पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और हालात काबू में हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 

धरने के कारण हुई झड़प

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गायों को ले जा रहे लोगों को रोक दिया और शिकायत करने की बजाय धरने पर बैठ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं। झड़प के बाद दोनों पक्षों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार जिस अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा था। वहां भी हमला किया गया। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

छत्तीसगढ़ में भी हुई थी ऐसी घटना

इसी महीने छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां ट्रक में जानवर ले जा रहे तीन युवकों को 12 लोगों ने घेर लिया था और उनके साथ मारपीट करने के बाद उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया था। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे अस्पताल ले जाया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement