Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना के पेद्दापल्ली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 20 ट्रेनें रद्द; 10 ट्रेनों का रूट बदला

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 20 ट्रेनें रद्द; 10 ट्रेनों का रूट बदला

पिछले कुछ हफ्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रेनों के पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आई हैं और ऐसे कई मामलों को लेकर NIA ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 13, 2024 10:14 IST, Updated : Nov 13, 2024 10:15 IST
Goods Train, Goods Train Derailed, Goods Train Derailed Telangana- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL IMAGE तेलंगाना में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कुल 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 10 गाड़ियों का रूट भी बदला गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए। एससीआर जोन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 20 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें से 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं और 10 के रूट में परिवर्तन किया गया।

हाल में हुईं ट्रेनों के पटरी से उतरने की कई घटनाएं

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा 2 ट्रेनों का समय बदल दिया गया और 3 को गंतव्य पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने और रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि पिछले 2 हफ्तों में यूपी, तमिलनाडु, असम, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी ट्रेनों के पटरी से उतरने की खबरें आई हैं। हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर के पास मालगाड़ी के 4 खाली डब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे यातायात प्रभावित हुआ था। वहीं, असम में भी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी।

ट्रेनों का पटरी से उतरना साजिश? NIA ने शुरू की जांच

बता दें कि NIA ने कुछ दिन पहले रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं में किसी तरह की साजिश होने का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि NIA के अधिकारी कम से कम 4 ऐसी घटनाओं की जांच कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘हालिया ट्रेन दुर्घटनाओं/रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं में किसी तरह की साजिश होने का पता लगाने के लिए शुरू की गई है।’ अधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे पता चल सके कि इन रेल दुर्घटनाओं की या रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement