Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस की 'खटाखट' वाली गारंटी बनी मुसीबत! चुनाव रिजल्ट आते ही पैसे लेने पार्टी दफ्तर पहुंचने लगीं मुस्लिम महिलाएं

कांग्रेस की 'खटाखट' वाली गारंटी बनी मुसीबत! चुनाव रिजल्ट आते ही पैसे लेने पार्टी दफ्तर पहुंचने लगीं मुस्लिम महिलाएं

कांग्रेस के लखनऊ स्थित दफ्तर में अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पहुंच गईं और चुनावों में कांग्रेस की ओर से खटाखट पैसे की गारंटी का जिक्र कर पैसे की मांग करने लगीं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 05, 2024 22:31 IST, Updated : Jun 06, 2024 6:26 IST
congress- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कांग्रेस की 'खटाखट' वाली गारंटी बनी मुसीबत!

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस की गारंटी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी करने लगी है। चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन बुधवार को कांग्रेस के लखनऊ स्थित दफ्तर में अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी उनके वादों को पूरा करेंगे, वो चुनाव जीत गए हैं। एक नहीं, बल्कि दो-दो सीटों पर वो जीत का परचम लहराने में सफल रहे, जो कि हर तरह से प्रशंसनीय है। 

हर महीने 8500 रुपये की गार्टी

कांग्रेस कार्यालय पहुंची जुबैदा नाम की एक महिला ने कहा, “अब तो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। अब राहुल गांधी ने हमसे जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने चुनाव में कहा था कि वो महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपए डालेंगे। हम उनके इसी वादे को देखते हुए कार्यालय आए हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए हम जैसी कुछ अन्य महिलाएं एक फॉर्म भरकर कल सुबह तक भेज देंगे।“ 

राहुल गांधी हमारी मांगों को पूरा करेंगे

जुबैदा ने कहा, “पहले तो मुझे कांग्रेस कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन बाद मैं भी जिद पर अड़ गई। इसके बाद मुझे आने दिया गया। वहीं, हमें बहुत खुशी है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं।“ वहीं, कांग्रेस कार्यालय पहुंची एक अन्य महिला ने कहा, “राहुल गांधी हमारी मांगों को पूरा करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि जो वादे उन्होंने चुनाव प्रचार में किए थे, वो अब पूरा करेंगे।“

कड़ी धूप में हम कांग्रेस दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं

उधर, एक अन्य महिला ने बातचीत में कहा, “हम कांग्रेस कार्यालय गए, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हमें भ्रमित किया जा रहा है। कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ, तो कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ। हमें इस तरह से परेशान किया जा रहा है। कड़ी धूप में हम कांग्रेस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा और जो वादे कांग्रेस की ओर से किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा।“

कर्नाटक में भी पोस्ट ऑफिस में दिखी थी महिलाओं की भीड़

इससे पहले कर्नाटक में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। बेंगलुरु में आम तौर पर खाली रहने वाले जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ खाते खुलवाने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही थी। डाक घर में खाते खुलवाने आ रही महिलाओं इस उम्मीद में खाते खुलवा रही थीं कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार आयी तो उनके खातों में प्रति माह 8,500 रुपये की धनराशि जमा की जाएगी। इन महिलाओं में से अधिकतर महिलाएं अल्पसंख्यक समुदाय की थीं। 

सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार

उनमें से कुछ महिलाओं का मानना ​​है कि ‘‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’’ (आईपीपीबी) खाता खुलवाने से उन्हें हर महीने 8,500 रुपये मिलने की गारंटी होगी। डाक घर में खाता खुलवाने आई एक महिला ने बताया कि वह सुबह-सुबह ही कतार में लग गई थी। एक अन्य महिला ने बताया कि उसके मोहल्ले में सभी लोग कह रहे हैं कि खाता खुलने के दिन से ही पैसा आना शुरू हो जाएगा, इसलिए वह भी खाता खुलवाने पहुंची। ज्यादातर महिलाएं शिवाजीनगर, चामराजपेट और आसपास के इलाकों से थीं। (इनपुट-एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement