Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: नोएडा के स्लम में 3 नाबालिग बहनों की जलकर मौत, मां-बाप भी झुलसे

Video: नोएडा के स्लम में 3 नाबालिग बहनों की जलकर मौत, मां-बाप भी झुलसे

नोएडा सेक्टर 8 के एक स्लम में बुधवार को सुबह-सुबह आग लग गई। 5 लोग सो रहे थे जिनमें से 3 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई है। बच्चियों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 31, 2024 9:09 IST, Updated : Jul 31, 2024 10:25 IST
नोएडा में 3 नाबालिग लड़कियों की जलकर मौत।- India TV Hindi
Image Source : ANI/PTI नोएडा में 3 नाबालिग लड़कियों की जलकर मौत।

उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नोएडा सेक्टर 8 में बुधवार की सुबह-सुबह एक झुग्गी में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। जिस वक्त झुग्गी में आग लगी तब घर में कुल 5 लोग थे और सभी सो रहे थे। इस हादसे में घर में सो रही 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई है। वहीं, माता-पिता भी आग में झुलस गए हैं। आइए जानते हैं इस दर्दनाक हादसे के बारे में विस्तार से। 

कमरे में 5 लोग सो रहे थे

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 8 के जिस घर में आग लगी वहां, कमरे में 5 लोग सो रहे थे। आग सुबह-सुबह लगी इस कारण किसी को भागने का मौके नहीं मिला। बिस्तर पर सो रही 3 नाबालिग लड़कियां बुरी तरह झुलस गईं जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई। 

माता-पिता भी झुलसे

नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जानकारी दी है कि बच्चियों के पिता भी 60-70% तक जल गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चियों की मां को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।  उनका भी प्रारंभिक उपचार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, परिवार मैनपुरी का रहने वाला था।

प्रशासन ने क्या बताया?

नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया है कि घर में आग लगने की घटना  सुबह 3-4 बजे के बीच हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि कहा जा रहा है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फोरेंसिक टीम मौके पर है और जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली में भीषण हादसा, ऑल्टो कार और DCM ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, हादसे के बाद लगा जाम

दिल्ली की तरह ही लखनऊ का भी हाल, हजारों छात्रों की जिंदगी जोखिम में डाल रहे कोचिंग माफिया; योगी सरकार ने सील किए 20 सेंटर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement