Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाभी और भतीजी को पिलाई जहरीली कोल्ड ड्रिंक, खुद भी दे दी जान; सैफई इलाके की है घटना

भाभी और भतीजी को पिलाई जहरीली कोल्ड ड्रिंक, खुद भी दे दी जान; सैफई इलाके की है घटना

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किसान ने कर्जदारों से परेशान होकर एक ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में उसके ही परिजनों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 28, 2024 16:14 IST, Updated : Aug 28, 2024 16:14 IST
Saifai Suicide, Etawah Suicide, Etawah Farmers Suicide- India TV Hindi
Image Source : X.COM/ETAWAHPOLICE इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में कर्जदारों से परेशान किसान ने अपनी भाभी और भतीजी समेत जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफई क्षेत्र के भदेई गांव निवासी किसान दयाशंकर लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे थे। उनके ऊपर करीब 3 लाख रुपये का कर्ज था। इससे तंग आकर दया शंकर ने अपनी भाभी पूजा और भतीजी के साथ आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाया।

‘कोल्ड ड्रिंक में मिला दिया था जहरीला पदार्थ’

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पूजा दयाशंकर के दिवंगत भाई उमाशंकर की पत्नी थी। दयाशंकर ने पूजा और अपनी 13 माह की मासूम भतीजी शिवी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दिया था। इसे पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें आनन-फानन में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के समय दयाशंकर की मां बाहर कुछ काम से गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो मासूम सहित तीनों को घर के आंगन में तड़पता पाया।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को मामले की सूचना

पुलिस ने बताया कि परिजनों को यूं तड़पता देखकर दयाशंकर की मां चीख-चीख कर रोने लगीं, जिसे सुनकर आस-पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को दयाशंकर और उसकी भतीजी शिवी की, जबकि मंगलवार को पूजा की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

‘पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आई’

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक किसान दयाशंकर की मां ने भदेई गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों आरोपियों उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव और रिंकू यादव में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की कर्ज के अलावा पारिवारिक विवाद की भी बात सामने आ रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement