Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 4 बच्चों के बाप संग 'लिव इन' में थी तीन बच्चों की मां, एक जिद पर महिला को ऐसे दी खौफनाक मौत

4 बच्चों के बाप संग 'लिव इन' में थी तीन बच्चों की मां, एक जिद पर महिला को ऐसे दी खौफनाक मौत

पूजा नाम की महिला आलम के साथ लगभग चार वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। आलम ने करीब छह महीने पहले पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा के पहले पति टीटू से तीन बच्चे थे। उसके बाद वह आलम के साथ रहने लगी।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Khushbu Rawal Published : Jul 24, 2024 19:08 IST, Updated : Jul 24, 2024 19:20 IST
पुलिस की गिरफ्त में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गाजियाबाद पुलिस ने मोहम्मद आलम नाम के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथ रह रही लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव गंगनहर में फेंक दिया था। पूजा नाम की यह महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ कर आलम के साथ चार साल से लिव इन में रह रही थी। करीब छह महीने पहले आलम ने पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा लगातार आलम की अपनी पहली पत्नी और उसके चार बच्चों से अलग होने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते आलम ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना विजयनगर पुलिस टीम ने एक महिला की गुमशुदगी और उसके अपहरण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आलम को गिरफ्तार किया है।

4 साल लिव इन में रहे फिर किया निकाह

पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को पूजा की बहन ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी बहन का अपहरण हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना, 'सर्विलांस एवं अन्य पूछताछ' के आधार पर 24 जुलाई को थाना विजयनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त आलम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में 35 वर्षीय मोहम्मद आलम ने बताया है कि पूजा नाम की महिला उसके साथ लगभग चार वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। आलम ने करीब छह महीने पहले पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा के पहले पति टीटू से तीन बच्चे थे। उसके बाद वह आलम के साथ रहने लगी। पुलिस ने बताया कि आलम पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी का नाम शना है और उसके चार बच्चे हैं।

पहली पत्नी के पास जाने से रोकती थी पूजा

आलम की पहली पत्नी के एक बच्चे के तबीयत काफी खराब थी, वह अस्पताल में भर्ती था। आलम को पूजा ने उसके पास जाने से मना किया और काफी झगड़ा भी हुआ। पूजा लगातार आलम पर उसकी पहली पत्नी को छोड़ने का दवाब बना रही थी। आलम ने पुलिस को बताया कि, मैं पूजा के लड़ाई-झगडे से तंग आ गया था।

चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या  

पुलिस ने बताया है कि आलम पूजा को एक कार से मसूरी नहर से देहरा झाल की तरफ लेकर चल दिया। रास्ते में मौका देखकर आलम ने पूजा की चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, और उसके शव को नहर में डालकर भाग गया था।

यह भी पढ़ें-

बेंगलुरु के PG में बिहार की लड़की की हत्या, रात के अंधेरे में चाकू से काट दिया गला

पहले मां को मौत के घाट उतारा, फिर क्रिएट किया लूट का सीन, कलयुगी बेटे की इस करतूत से कलेजा कांप उठेगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement