Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी का अनोखा सरकारी स्कूल, क्लास के अंदर बच्चों के लिए बनाया गया स्विमिंग पूल, देखें VIDEO

यूपी का अनोखा सरकारी स्कूल, क्लास के अंदर बच्चों के लिए बनाया गया स्विमिंग पूल, देखें VIDEO

यूपी में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में बढ़ते तापमान से निजात दिलाने के लिए कन्नौज के एक स्कूल ने अनोखा कदम उठाया है। स्कूल ने क्लासरूम में ही बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बना दिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 01, 2024 16:19 IST, Updated : May 01, 2024 16:23 IST
swimming pool- India TV Hindi
Image Source : ANI स्विमिंग पूल

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में एक अनोखे सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है। यहां क्लास के अंदर बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बनाया गया है। बढ़ते तापमान की वजह से बच्चों के लिए ऐसा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे इस स्विमिंग पूल में खेलते दिख रहे हैं।  

सामने आया प्रिंसिपल का बयान

प्रिंसिपल वैभव कुमार ने बताया, 'जैसा कि मौसम विभाग ने गर्मी की लहर के बारे में सूचित किया था, हम छात्रों से पानी और ठंडे पेय पीने के लिए कह रहे थे। हमने उन्हें यह भी बताया कि शहरों में लोग स्विमिंग पूल में स्नान करते हैं।'

प्रिंसिपल ने बताया, ' छात्रों ने हमसे पूछा कि स्विमिंग पूल कैसा दिखता है और उन्हें यह कब देखने को मिलेगा। छात्रों ने यह भी पूछा कि क्या हम इसे स्कूलों में बना सकते हैं तो हमने उनसे कहा कि वे अपने माता-पिता से बात करें और अनुमति लें। चर्चा के बाद, हमने कक्षा के अंदर स्विमिंग पूल बनाने का फैसला किया।'

सहायक शिक्षक ने कही ये बात

सहायक शिक्षक ओम तिवारी ने कहा, 'अभी गेहूं की कटाई चल रही है और इसलिए बहुत से परिवार छात्रों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। हम उन्हें वापस बुलाने गए थे लेकिन हमें उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी, इसलिए हमने इस बारे में सोचा। इससे छात्रों को स्कूल आने में रुचि बढ़ेगी। चूंकि तापमान तेजी से बढ़ रहा है इसलिए हमने कक्षा के अंदर एक स्विमिंग पूल बनाया है। छात्र इसका आनंद ले रहे हैं और उनकी उपस्थिति बढ़ गई है।'

यूपी में कैसा है मौसम?

यूपी में इस समय खूब लू चल रही है। इस वजह से लोग काफी बीमार भी पड़ रहे हैं और हॉस्पिटल में मरीजों की तादाद बढ़ रही है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, 1 मई से लेकर तीन मई तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। हालांकि लू और ताप लहर चलती रहेगी। हालांकि एक से 3 मई के बीच लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement