Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: 'राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता पर फिर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024: 'राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता पर फिर साधा निशाना

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ एक ऑर्डिनेंस को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया था बल्कि पिछले 13-14 सालों में कांग्रेस पार्टी के साथ भी ऐसा ही किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 24, 2024 7:29 IST, Updated : May 24, 2024 7:29 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE आचार्य प्रमोद कृष्णम और राहुल गांधी।

संभल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को एक बार फिर निशाना साधा है। कुछ समय पहले कांग्रेस से निष्कासित किए गए कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी को कूड़ेदान का काफी अनुभव है और उन्होंने पिछले 13-14 साल में कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया है। बता दें कि प्रमोद कृष्णम पिछले कुछ समय से राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए, वह काम बीजेपी तो नहीं कर पाई, लेकिन राहुल गांधी कर रहे हैं।

‘वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं’

बता दें कि राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह ‘अग्निवीर योजना’ को कूड़ेदान में फेंक देंगे। उनके इसी बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है। उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था। उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया। राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें। वे कूड़ेदान मास्टर हैं। वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं। सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं।’

'कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस बात से वाकिफ हैं'

इससे पहले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि राहुल गांधी महापुरुष हैं और वह कुछ भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा था, 'अभी राहुल गांधी पहली तारीख तक बहुत कुछ बोलेंगे। वह कांग्रेस को खत्म करने का काम बहुत अच्छी तरह कर रहे हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, देशभर के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से वाकिफ हैं।' लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि 4 जून के बाद कांग्रेस अब तक की सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement