Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: देखते-देखते लखनऊ के विकास नगर में धंस गई सड़क, पिछले साल भी हुआ था ही हाल

Video: देखते-देखते लखनऊ के विकास नगर में धंस गई सड़क, पिछले साल भी हुआ था ही हाल

लखनऊ के विकास नगर में पिछले साल भी सड़क धंसने का मामला सामने आया था। इस साल भी सड़क धंसने के बाद नगर निगम ने बैरिकेटिंग कर दी है और जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कही है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shakti Singh Published : Jul 07, 2024 19:05 IST, Updated : Jul 07, 2024 19:11 IST
Pit Hole- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क में हुआ गड्ढा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में देखते-देखते सड़क धंस गई। इससे बीच सड़क में अचानक बड़ा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी वाहन गड्ढे वाली जगह से नहीं गुजरा और कोई हादसा नहीं हुआ। यहां दूसरी बार सड़क धंसने का मामला सामने आया है। पिछले साल भी यहां सड़क धंस गई थी और बाद में इसकी मरम्मत की गई थी। हालांकि, इस साल भी सड़क धंस गई और अभ फिर से मरम्मत की बात कही जा रही है।

मामला लखनऊ के विकास नगर का है। यहा सेक्टर 08 में कुर्सी रोड शिव जी की मूर्ति से लेकर अड्डे को जाने वाली मुख्य सड़क पर पावर हाउस चौराहे के पास काफी बड़ा गड्ढा हो गया है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है। सड़क पर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत यूपी जल निगम ने कुछ काम किया था। इसी के कारण ही सड़क पर यह गड्ढा हुआ है।

पिछले साल भी हुआ था बड़ा गड्ढा

इस सड़क पर गतवर्ष भी काफी गहरा गढ्ढा हो गया था। यद्यपि सड़क लोकनिर्माण विभाग की है और जल निगम के कार्य से मार्ग क्षतिग्रस्त है। इसलिए नगर निगम लखनऊ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अस्थाई रूप से उक्त मार्ग को बैरिकेट लगा कर बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों व वाहनों के आवागमन को भी फिलहाल डाइवर्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, जल कल एवं जल निगम को इसके मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर कराए जाने हेतु सूचित कर दिया गया है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर स्थिति को पूर्व भी भांति कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ कांड: वकील एपी सिंह के दावे का पीड़ित ने खोला राज, बता दी ये चौंकाने वाली बात

सीएम योगी ने बारिश और बाढ़ को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, अलर्ट रहने को कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement