Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, देने वाले हैं कई बड़ी सौगात, 54 मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी भी लगाएंगे सीएम

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, देने वाले हैं कई बड़ी सौगात, 54 मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी भी लगाएंगे सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। अरैल में कैबिनेट बैठक के बाद, सभी मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 22, 2025 7:06 IST, Updated : Jan 22, 2025 10:46 IST
Mahakumbh 2025, Mahakumbh Yogi Cabinet, Yogi Cabinet Meeting
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आज प्रयागराज में ही यूपी कैबिनेट की बैठक होगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे, जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे।

2019 के अर्धकुंभ में भी हुई थी कैबिनेट की बैठक

पूजन के बाद सभी मंत्री संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, जो राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा करेगी।

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा

आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और उनकी मंजूरी हो सकती है। इनमें यूपी के 40 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है, जो बुनियादी ढांचे और शिक्षा के सुधार में अहम कदम होगा। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला हो सकता है। 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement