Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'मौलवी के मुंह से राम-राम, मुझे लगा...', CM योगी ने जम्मू कश्मीर में प्रचार से जुड़ा किस्सा सुनाया

'मौलवी के मुंह से राम-राम, मुझे लगा...', CM योगी ने जम्मू कश्मीर में प्रचार से जुड़ा किस्सा सुनाया

सीएम योगी जम्मू कश्मीर में प्रचार अभियान पर थे। इस दौरान उनसे एक मौलवी ने राम-राम की। सीएम योगी ने खुद इस किस्से को जनसभा को संबोधित करते हुए बताया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 28, 2024 14:06 IST, Updated : Sep 28, 2024 14:07 IST
CM Yogi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी ने सुनाया किस्सा

लखनऊ: सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर में प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू में प्रचार के दौरान किस तरह एक मौलवी ने उन्हें राम-राम कहा। 

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, 'कल चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं,  फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे।'

सीएम योगी ने कहा, 'मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।'

सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में दिया था जबरदस्त भाषण

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो पड़ोसी मुल्क तीन टुकड़ों में बंट सकता है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पहले से ही भारत में विलय के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था, 'यहां तक ​​कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी जानते हैं कि आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को क्या कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट सकता है और उसका कोई नामोनिशान नहीं बचेगा।'

सीएम योगी ने सिंधु नदी संधि का हवाला देते हुए कहा था कि पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति का बुरा हश्र होगा। सीएम योगी ने कहा था, 'अगर कोई पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवाद के बीज बोने की कोशिश करता है तो उसके पास न तो ढकने के लिए कफन होगा और न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement