Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर के सरकारी स्कूल में छात्र को कमरे में बंद कर घर लौट गई टीचर, प्रिंसिपल सस्पेंड

मुजफ्फरनगर के सरकारी स्कूल में छात्र को कमरे में बंद कर घर लौट गई टीचर, प्रिंसिपल सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन कई कुछ न कुछ चर्चा का विषय बना रहता है। अब मुजफ्फरनगर में टीचर की लापरवाही सामने आई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 07, 2024 16:03 IST, Updated : Aug 07, 2024 16:08 IST
छात्र को कमरे में बंद कर घर लौट गई टीचर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV छात्र को कमरे में बंद कर घर लौट गई टीचर

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सरकारी स्कूल में अध्यापिका की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर एक छात्र को कमरे में बंद कर सभी टीचर घर लौट गईं। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया और एक अन्य टीचर के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया। मामला मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुज्जरहेड़ी का है। 

 घर नहीं आने पर परिजन हो गए थे परेशान

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को टीचर द्वारा पढ़ाई कराने के बाद स्कूल छात्र-छात्रों की छुट्टी कर दी थी। टीचर स्कूल बंद करके वापस लौट रही थी तो कक्षा 1 का 6 वर्षीय छात्र लक्की क्लास रूम में सो रहा था। स्कूल बंद होते ही टीचर क्लास रूम में ही बंद करा हुआ छोड़ गयी। जब मासूम छात्र घर नहीं पंहुचा तो परिजनो ने स्कूल का रुख किया तो स्कूल बंद मिला। जब परिजन स्कूल के अंदर दाखिल हुए तो उन्हें मासूम के रोने की आवाज आई। उन्होंने अध्यापक से सम्पर्क साधा तो घटना का पता चलते ही टीचर ने अपने पति को स्कूल में भेजा और बच्चे को क्लास रूम से बाहर निकाला।

बच्चे के पिता ने बनाया वीडियो

मासूम छात्र के पिता अर्जुन ने पुरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टीचर की इस लापरवाही से परिजनों मे रोष है। जब इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार को लगी तो उन्होंने खुद मौक़े पर जाकर अभिभावकों से बात की और लापरवाही के चलते प्रधानाध्यापिका सपना जैन को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का का कहना है की देर शाम मुझे जानकारी मिली थी मैंने तत्काल मौके पर जाकर परिजनों से बात की गांव में बात की और लापरवाही के आरोप में प्रधान अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया और दो सदस्यीय कमेटी बनाकर इसमें जाँच शुरू करा दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- योगेश त्यागी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement