Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: यूपी के फतेहपुर में किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी

VIDEO: यूपी के फतेहपुर में किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सरेआम अपराधियों ने एक किसान नेता, उनके पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देखें वीडियो...

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Kajal Kumari Published : Apr 08, 2025 10:45 am IST, Updated : Apr 08, 2025 11:38 am IST
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी- India TV Hindi
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी

यूपी के फतेहपुर के अखरी गांव में मामूली विवाद में हुई कहा सुनी के बाद एक किसान नेता सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। सरेआम अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर और बाइक के साइड नहीं देने पर विवाद शुरू हुआ था और विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों की जान चली गई। 

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम करते हुए आरोपियों के एनकाउंटर की मांग उठाई है। मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित जिले भर से किसान पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ और हंगामे को देखकर एसपी ने कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को बुलाया गया है।

मौके पर मौजूद भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा तभी शव को उठाने देंगे। पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके खास  लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement