Muqabla: मोदी का न्योता आया..विपक्ष को भी घर बुलाया!
Updated on: June 10, 2025 21:48 IST
Muqabla: मोदी का न्योता आया..विपक्ष को भी घर बुलाया!
ऑल पार्टी डेलिगेशन की सभी 7 टीमों के 59 सांसद 33 देशों की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं. इस डेलिगेशन ने दुनिया भर में जाकर हिंदुस्तान का क्लियर कट मैसेज डिलीवर किया है. हिंदुस्तान की इस डिप्लोमेसी ने दुनिया में भारत के खिलाफ बनाए गए तमाम नैरेटिव्स को ध्वस्त कर दिया.