Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इंसान नहीं देवमानुष है ये आदमी! गायों को काट रहे थे मच्छर तो मालिक ने सबके लिए लगवा दी मच्छरदानी

इंसान नहीं देवमानुष है ये आदमी! गायों को काट रहे थे मच्छर तो मालिक ने सबके लिए लगवा दी मच्छरदानी

मच्छर न सिर्फ इंसानों के लिए, बल्कि जानवरों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। यह वायरल वीडियो इसी बात को दिखाता नजर आ रहा है। जहां मच्छरों से परेशान गायों के लिए उनके मालिक ने मच्छरदानी लगा दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 10, 2025 10:34 am IST, Updated : Jun 10, 2025 10:36 am IST
मच्छरदानी के अंदर गायें- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मच्छरदानी के अंदर गायें

भारत में गाय को मां का दर्जा देते हैं और उन्हें मां मानकर ही उनकी सेवा भी करते हैं। गाय को लेकर भारत के लोग बहुत ही संवेदनशील हैं। गाय को देवी मां मानकर उनकी पूजा भी की जाती है। कुछ ऐसी ही भावना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिली। जहां एक शख्स की गायों को मच्छरों ने परेशान कर दिया तो उस शख्स ने अपनी गायों के लिए ऐसी व्यवस्था कर डाली कि मच्छर अब उनके आस-पास भटक भी नहीं सकते।

गायों को मच्छरों से बचाने के लिए मालिक ने किया ये उपाय

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गौशाले में कुछ गायें शांतिपूर्वक खड़ी हैं। लेकिन इस वीडियो में खास बात यह है कि प्रत्येक गाय के चारों ओर मच्छरदानी लगाई गई है, जो उन्हें मच्छरों के काटने से बचाती है। वीडियो में गौशाला मालिक के बारे में तो कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन संभवत: गर्मी और उमस के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ जाने से गायें परेशान हो रही थीं इसलिए मच्छरों के काटने से गायों को बचाने के लिए मालिक ने सभी गायों के लिए मच्छरदानी लगवा दी। मालिक के इस अनोखे उपाय ने गायों को मच्छरों से राहत दिला दी। 

मच्छरदानी के अंदर शांत और सुकून में नजर आईं गायें

वीडियो में दिखाया गया है कि गायों के चारों मच्छरदानी को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि वे आराम से लेट सकें और खा-पी सकें, लेकिन मच्छर उन तक न पहुंच पाएं। गायें मच्छरदानी के अंदर शांत और सुकून में नजर आती हैं। मालिक की इस अनोखी सोच ने न सिर्फ गायों को राहत दी, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों का दिल भी जीत लिया।

गौशाला मालिक की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ वैसे ही ये वायरल हो गया। वीडियो को @foofaji नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। अपनी गायों की इस सेवा के लिए लोग इस गौशाला मालिक की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, "यह तो सिर्फ यादव जी ही कर सकते हैं! अपनी गायों के लिए इतना सोचना हर किसी के बस की बात नहीं।" दूसरे ने कहा, "अब तो गायों को भी AC और मच्छरदानी मिलने लगी। हम इंसानों को तो अभी भी मच्छर भगाने के लिए कॉइल जलानी पड़ती है।" वहीं, कुछ लोगों ने ये सुझाव भी दिए कि मच्छरों से बचाव के लिए प्राकृतिक उपाय जैसे नीम का धुआं या हर्बल स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

सोते कुत्ते को जगाना महंगा पड़ गया, नींद में खलल डाल रही थी लड़की, सिखाया ऐसा सबक कि उलटे पांव भाग खड़ी हुई

एक ऑस्कर तो ये बंदा भी डिजर्व करता है! राह चलते शख्स के साथ किया खतरनाक प्रैंक, बाद में अपनी एक्टिंग से डाला चकमा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement