Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Pro Max लेवल जुगाड़, बंदे ने पुरानी टीवी को बना डाला कूलर, Video देख सन्न रह गए लोग

Pro Max लेवल जुगाड़, बंदे ने पुरानी टीवी को बना डाला कूलर, Video देख सन्न रह गए लोग

तकनीक के मामले में हमारा देश जुगाड़ लगाने में सबसे आगे है। अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर एक पुरानी टीवी सेट को कूलर बना दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 16, 2024 12:47 IST, Updated : Jun 16, 2024 12:47 IST
पुरानी टीवी को बंदे ने बना दिया कूलर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पुरानी टीवी को बंदे ने बना दिया कूलर

जुगाड़ को लेकर भारत देश का कोई तोड़ नहीं है। यहां लोगों के पास हर समस्या का किफायती और तगड़ा समाधान है। अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में लोग अपने जुगाड़ से कूलर, फ्रीज बनाए जा रहे हैं। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही जुगाड़ी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदे ने जुगाड़ लगाकर पुरानी टीवी को कूलर बना दिया। वीडियो को देखने के बाद लोगों का दिमाग ही घूम गया।

जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने पुरानी टीवी को अपने जुगाड़ से कूलर बना दिया। टीवी में स्क्रीन की जगह पंखा लगा दिया गया है। इसके साथ ही बंदे ने टीवी के चारो ओर कूलिंग पैड लगाया है और अंदर एक मोटर भी फिट कर दिया है। कूलर को ऑन-ऑफ करने के लिए बंदे में टीवी में एक स्विच भी लगाया है।

वीडियो पर लोगों ने किया मजेदार कमेंट 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ लाख लाइक्स और 55 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काश ये आइडिया हमें भी आया होता तो हमने अपनी पुरानी टीवी नहीं बेची होती। दूसरे ने लिखा- कूलर नहीं ये तो टेलीकूलर है। तीसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- टीवी की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। चौथे ने लिखा- Tele vision नहीं ये है air vision. एक अन्य यूजर ने लिखा- यही कलाकारी देखने के लिए तो मैंने 250 का रीचार्ज करवा रखा है। ऐसे ही एक और शख्स ने कमेंट किया और उसने लिखा- राजस्थान में कूलर खत्म और जुगाड़ चालू।

ये भी पढ़ें:

मरने से पहले बेटियों की शादी देखना चाहता था पिता, ख्वाहिश पूरी करने के लिए अस्पताल के ICU में हुई शादी

चचा को तलब लगी तो मेट्रो में ही सुलगा ली बीड़ी, Video देख लोगों ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement