Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मरने से पहले बेटियों का निकाह देखना चाहता था पिता, ख्वाहिश पूरी करने के लिए अस्पताल के ICU में हुई शादी

मरने से पहले बेटियों का निकाह देखना चाहता था पिता, ख्वाहिश पूरी करने के लिए अस्पताल के ICU में हुई शादी

लखनऊ में दो शादियां ऐसी हुईं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यहां आईसीयू में एडमिट एक पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उनकी दोनों बेटियों का निकाह अस्पताल के ICU में कराया गया।

Reported By : Vishal Singh Written By : Pankaj Yadav Published : Jun 16, 2024 11:47 IST, Updated : Jun 16, 2024 12:48 IST
अस्पताल में पिता के सामने पढ़ा गया निकाह।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अस्पताल में पिता के सामने पढ़ा गया निकाह।

लखनऊ में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी एरा मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुई। जहां मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ निकाह हुआ। बाराती के तौर पर हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे। दरअसल, लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में 51 वर्षीय मोहम्मद इकबाल नाम का एक गंभीर मरीज ICU में भर्ती था। मरीज की इच्छा थी कि वह मरने से पहले अपनी दोनों बेटियों का निकाह देख ले। उसकी दोनों बेटियों की शादी इसी महीने थी और 22 तारीख को मुंबई में रिसेप्शन था। मरीज की इच्छा पूरी करने के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से निकाह की अनुमति मांगी। जिसके बाद मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन ने ICU में ही निकाह की मंजूरी दे दी। निकाह के लिए डॉक्टरों ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में एंट्री दी। अस्पताल प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ने मौलाना ने आईसीयू के अंदर ही पिता के सामने दोनों बेटियों का निकाह कराया।

ICU में भर्ती पिता के सामने हुआ बेटियों का निकाह

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इकबाल 15 दिन से लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनके भाई डॉ. तारिक साबरी ने बताया कि इकबाल की बेटियां दरख्शां और तन्वीला की शादी इसी महीने तय की गई थी। लेकिन उससे पहले ही भाई की तबीयत खराब हो गई और उन्हें ICU में एडमिट होना पड़ा। पहले तो हमने उनके ठीक होने का इंतजार किया लेकिन जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो हमने उनके सामने ही उनकी बेटियों की शादी करवाने के लिए एरा मेडिकल कॉलेज से अपील की। अस्पताल प्रशासन ने हमारी बात मानी और 13 को तन्वीला का निकाह हुआ और 14 जून को दरख्शां का निकाह पढ़वाया गया।

पूरे प्रोटोकॉल के साथ करवाया गया निकाह

अस्पताल प्रशासन ने निकाह को लेकर बताया कि दोनों लड़कियों की शादी के दौरान अस्पताल के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया है। मरीज को किसी तरह का इंफेक्शन न हो इसलिए इस निकाह में गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया है। निकाह के वक्त मौजूद सभी लोगों एप्रेन पहनाया गया था। निकाह पढ़ाने की कुछ रस्म अलग केबिन में हुई जबकि कुबूलनामा मरीज के सामने करवाई गई। इस नेक काम के चलते एक पिता की ख्वाहिश भी पूरी हो गई और उनकी बेटियों को शादी के बाद उनकी दुआएं भी मिल गईं।

ये भी पढ़ें:

चचा को तलब लगी तो मेट्रो में ही सुलगा ली बीड़ी, Video देख लोगों ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

पुष्पा 2 के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्यूट बच्ची का डांस, Video देख रश्मिका मंदाना ने भी किया रिएक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement