Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Flipkart: बंदा अपने 1 लाख के टीवी का कर रहा था बेसब्री से इंतजार, लेकिन फ्लिपकार्ट ने दे दिया धोखा

एक यूजर ने अपने एक्स(पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उसने फ्लिपकार्ट पर 1 लाख का टीवी मंगवाया था। लेकिन जब उसका बॉक्स खोला तो थॉमसन का सस्ता टीवी निकला।

Adarsh Pandey Written By: Adarsh Pandey
Published on: October 26, 2023 9:17 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA फ्लिपकार्ट से मंगवाया सोनी टीवी लेकिन बॉक्स खोलने पर हुआ हैरान

अभी वर्ल्ड कप का सीजन चल रहा है। क्रिकेट के इस सीजन को तो इंडिया में त्योहार की तरह मनाया जाता है। लोग महंगा से महंगा टिकट खरीदकर स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं। मगर जो किसी कारण से स्टेडियम नहीं पहुंच पा रहे हैं वो टीवी पर इसका मजा लेना चाहते हैं। अच्छे स्क्रीन पर मैच देखने की उम्मीद से एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से SONY ब्रांड का 1 लाख का टीवी ऑर्डर दिया। मगर जब उसके दरवाजे पर डिलिवरी पहुंचा तो उसकी आंखें फटी की फटी ही रह गई।

यूजर ने शेयर की तस्वीर

आर्यन नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीवी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि डिब्बा तो सोनी टीवी का है मगर उसके अंदर टीवी थॉमसन का निकलता है। यूजर ने लिखा, 'मैंने 7 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से एक सोनी टीवी खरीदा था, 10 अक्टूबर को डिलीवरी हुई और 11 अक्टूबर को सोनी इंस्टालेशन वाला आया। उसने खुद ही टीवी को अनबॉक्स किया और हम सोनी बॉक्स के अंदर एक थॉमसन टीवी देखकर चौंक गए।'

उसने एक दूसरे ट्वीट में बताया, 'मैंने इस मामले को तुरंत फ्लिपकार्ट को बताया। उन्होंने मुझे टीवी की फोटो अपलोड करने के लिए कहा था। मैंने फोटो अपलोड कर दिया फिर भी उन्होंने मुझसे दो तीन बार फोटो अपलोड करने के लिए कहा और मैंने उनके कहे अनुसार अपलोड कर दिया है। टीवी रिटर्न करने के रिक्वेस्ट को 2-3 सप्ताह बीत गए लेकिन उन्होंने इसे प्रोसेस नहीं किया।'

लोगों ने कमेंट में दिए राय

बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। मामले की जानकारी लेने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी राय कमेंट सेक्शन में दी है। एक यूजर ने कहा- आपको डिलिवरी के समय बॉक्स खोलकर देख लेना चाहिए था। तो वहीं एक यूजर ने बताया कि, फ्लिपकार्ट से ज्यादा बेहतर अमेजन है। तीसरे यूजर ने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक सामान के मामले में फ्लिपकार्ट बहुत खराब है।

 ये भी पढ़ें-

भूख बड़ी चीज है! म्यूजियम में लड़का 99 लाख का खा गया आर्टवर्क, उसके बाद किया ऐसा काम

एक बार फिर हैरान होने के लिए हो जाइए तैयार, वायरल वीडियो देख आपकी गलतफहमी भी हो जाएगी दूर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement