Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बच्चे को झूले में झूला रही थी मां तभी घर के अंदर घुस गया विशालकाय सांप, देखें रूह कंपा देने वाला Video

बच्चे को झूले में झूला रही थी मां तभी घर के अंदर घुस गया विशालकाय सांप, देखें रूह कंपा देने वाला Video

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। वीडियो में एक विशालकाय सांप एक महिला के घर के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jun 19, 2024 10:45 IST, Updated : Jun 19, 2024 11:26 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA घर में अचानक से घुस गया विशालकाय सांप

इंसान के लिए कब और कहां खतरा पैदा हो जाए, इसका अंदाजा वो पहले से नहीं लगा सकता है। लोगों को अगर खतरे से बचना है तो उन्हें हमेशा चौकन्ना रहना होगा। घर के बाहर तो कहीं भी खतरा मिल सकता है लेकिन अगर लोग यह सोचते हैं कि वो अपने घर के अंदर पूरी तरह से सुरक्षित हैं तो फिर यह सोचना गलत हो सकता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको यह बात काफी अच्छे से समझ में आ जाएगा। आइए फिर बिना किसी देरी के आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

घर में घुस गया विशालकाय सांप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी डर लगने लगेगा। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने बच्चे को झूले में झूला रही है। पहले वो बच्चे के साथ ही लेटी थी मगर कुछ देर बाद वह नीचे उतरकर बैठ गई और बच्चे को झूलाने लगी। अनजाने में महिला द्वारा लिया गया यह फैसला उसके लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि इस दौरान महिला को घर के अंदर घुसा एक विशालकाय सांप दिख गया। सांप दिखते ही महिला घबरा गई और उसने सबसे पहले अपने बच्चे को गोद में लिया और वहां से दूसरे कमरे में चली गई। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को समझने के लिए मुझे कई बार देखना पड़ा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह काफी डरावना है। तीसरे यूजर ने लिखा- मां का 6th सेंस काफी कमाल का होता है।

ये भी पढ़ें-

Amazon से लड़की ने मंगवाया ऑनलाइन सामान, पैकेज से निकला जहरीला सांप; देखें VIDEO

Reel के आगे कुछ नहीं देखते ऐसे युवक, चलती स्कूटी का हैंडल छोड़ शख्स किया डांस, Video हुआ वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement