Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का हो रहा साइकोलॉजिकल टेस्ट, खुलेगा उस 35 मिनट का राज?

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी का हो रहा साइकोलॉजिकल टेस्ट, खुलेगा उस 35 मिनट का राज?

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामले में अब आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जा रहा है। जानिए उससे क्या-क्या सवाल पूछे जा सकते हैं और क्या टेस्ट से हर सच्चाई सामने आ जाएगी?

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Kajal Kumari Published : Aug 18, 2024 12:36 IST, Updated : Aug 18, 2024 13:58 IST
kolkata rape murder case accused- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोलकाता रेप मर्डर केस आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट

कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच सीबीआई अपने तरीके से कर रही है। महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय का सीबीआई ने साइकोलॉजी टेस्ट शुरू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के सीएफएसएल के पांच एक्सपर्ट की टीम संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट कर रही है। इसके बाद बड़ा सवाल ये है कि तो क्या सीबीआई के साइकोलॉजिकल टेस्ट से अस्पताल के सेमिनार हॉल के उस 35 मिनट का राज खुल जाएगा। क्या संजय रॉय उगलेगा साइकोलॉजिकल टेस्ट से उस खूनी वारदात का पूरा सच?

क्या होता है सीबीआई का साइकोलॉजिकल टेस्ट

दरअसल इस टेस्ट को साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी यानी कf अपराधी के दिमाग का साइकोलॉजिकल पोस्टमार्टम करना कहते हैं। इसके लिए पांच डॉक्टरों की सीबीआई की सीएफएसएल की टीम  कल कोलकाता पहुंची है, टीम आरोपी संजय रॉय से इस शर्मनाक घटना से जुड़े कुछ सवाल करेगी, जिसके लिए बाकायदा सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की गई है। इस टेस्ट में संजय रॉय के दिमाग का अध्ययन या यूं कहें कि उसके दिमाग का मनोवैज्ञानिक तरीके से पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इस टेस्ट के लिए सीबीआई को किसी तरह से कोर्ट की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती है। इस टेस्ट के जरिए और इस टेस्ट के निष्कर्ष के बाद कोर्ट से परमिशन के बाद आरोपी का जरूरत के हिसाब से ब्रेन मैपिंग, लाई डिडेक्टर, नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है।

सीबीआई कैसे करेगी टेस्ट

इस जांच में सीबीआई झूठ पकड़ने के लिए एक उपकरण, लेयर्ड वॉइस एनेलिसिस के जरिए संजय रॉय की आवाज को डाल सकती है और उस वॉइस के जरिये यह पता चल सकता कि आरोपी से जो सवाल पूछे गए उनके जवाब देते वक्त उसकी आवाज में क्या बदलाव दिखा। कहा जा रहा है कि इससे पता चल जाएगा कि वाकई में वो सच बोल रहा है या नहीं।

क्या-क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई

तुम्हारा नाम ?

तुम क्या करते हो?

तुम्हारे परिवार में कौन कौन हैं?

तुम्हारे पास कितने मोबाइल फोन हैं उनके नंबर बताओ?

अपने दोस्तों के नाम बताओ?

तुम्हारी किसी से कोई दुश्मनी है अगर है तो क्यों है उनके नाम बताओ?

तुमने घटना के दिन क्या क्या किया, घटना के पहले कहां कहां गए थे ?

किस किस से मुलाक़ात की?

वारदात की रात क्या तुमने शराब पी थी और कितनी शराब पी थी?

क्या तुम नशे के आदी हो?

वारदात की रात तुमने अस्पताल में क्या किया, किस किससे मिले थे?

तुम सेमिनार हॉल क्यों गए थे?

तुमने पीड़िता को कहां देखा था ?

 क्या तुम्हारी पीड़िता से कोई बात हुई थी?

तुम्हें डर नहीं लगा उसकी हत्या करते वक्त ?

वारदात को अंजाम देने के बाद तुम कहां गए थे, किस किस को फोन किया था, क्या किसी को वारदात के बारे में बताया था तुमने?

 तुम्हारे फोन से पोर्न वीडियो मिले हैं, तुम्हें वीडियो देखने की ये लत कब से है ?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement