लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। हुगली में हो रहे मतदान के बीच धांधली देखने को मिली है। दरअसल भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि उन्होंने धांधली करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक बूथ एजेंट को रंगे हाथों पकड़ा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी उम्मीदवार रचना बनर्जी के लिए टीएमसी की बूथ एजेंट चुनाव प्रचार कर रही थी। उन्होंने बताया कि एक आशा कर्मचारी को बूथ एजेंट को पैसे देकर बूथ पर बिठाया गया था। उसे यह आदेश दिया गया था कि वह रचना बनर्जी के लिए बूथ पर चुनाव प्रचार करे। वह महिला तृणमूल एजेंट हैं जो बूथ पर लोगों को टीएमसी के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रही थी।
बूथ पर चुनाव प्रचार कर रही टीएमसी की एजेंट
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आरोपी महिला के पास किसी अन्य पार्टी के पर्चे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि जब उस महिला को पकड़ा गया तो उसके पास किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं है। उसे पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेश दिया गया है। जब पुलिसकर्मियों से टीएमसी के बूथ एजेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह लोगों को कतार में लगाने में मदद कर रही थी। इसपर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह घटना जिस वक्त की है उस वक्त बूथ पर ज्यादा संख्या में वोटर्स मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब मैंने पुलिस को कहा कि कितने लोग हैं बूथ पर जो लोगों की कतार को संभालने का काम कर रहे हैं।
लॉकेट चटर्जी बोलीं- चुनाव आयोग को करेंगे सूचित
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हुगली के धनियाखाली के बूथ नंबर 117 को लेकर हम चुनाव आयोग को सूचित करेंगे। बता दें कि इससे पहले लॉकेट चटर्जी ने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर छोटी-मोटी घटनाएं देखने को मिली है, जहां कुछ लोगों को धमकियां दी जा रही थीं। हालांकि पूरी स्थिति शांतिपूर्ण है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं बंगाल की कुछ सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है।