Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मिस्त्र: तीसरी मंजिल से गिरा पांच साल का मासूम, देखें कैसे पुलिसवाले ने बचाई जान

मिस्त्र: तीसरी मंजिल से गिरा पांच साल का मासूम, देखें कैसे पुलिसवाले ने बचाई जान

बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारा किस्सा रिकॉर्ड हो गया।

Edited by: Agency
Published : February 23, 2018 8:28 IST
बच्चे को बचाने की...- India TV Hindi
बच्चे को बचाने की कोशिश करते पुलिसकर्मी।

मिस्त्र के शहर असयूत में तीन पुलिसवालों की बहादुरी के चलते एक पांच साल के बच्चे की जान बाल-बाल बच गई है। ये घटना 17 फरवरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिस्त्र के असयूत शहर में तीन पुलिसवाले एक बैंक के बाहर खड़े थे तभी उनका ध्यान बैंक के ऊपर तीसरी मंजिल पर लटक रहे बच्चे पर गया। बच्चों को वहां से गिरता देख उन्होंने तुरंत उसे बचाने की कोशिश शुरू कर दी। पहले पुलिसवाले ने पास में रखी एक कालीन को पकड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश करनी चाही तो वहीं दूसरा मदद लाने के पास खड़े लोगों को इकट्ठा करने लगा। तभी बच्चा ऊपर से गिर गया। बच्चे को गिरता देख तीसरे पुलिसवाले ने अपनी बाहें फैला दी और उसे हवा में ही कैच करने की कोशिश की। बच्चे के गिरने की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसे कैच करने की कोशिश में पुलिसवाला उसे हाथ में लिए ही जमीन पर गिर पड़ा।​

बच्चे के इस तरह ऊपर गिरने से पुलिसवाले की नाक में चोट भी लग गई। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारा किस्सा रिकॉर्ड हो गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट बताया गया कि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है हालांकि पुलिसवाले को मामूली चोटें आईं हैं जिनका उपचार पास के हॉस्पिटल में कराया गया। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जब बच्चे अपने घर की बॉलकनी से गिर रहा था तब उसके मां बाप कहां था। मिस्त्र पुलिस की इस बहादुरी से बच्चे के मां बाप भी बेहद खुश हैं। पुलिसवालों की दिलेरी का ये वीड़ियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement