Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, 'इस कदम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी'

चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, 'इस कदम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी'

अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि वह अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट को ताइवान यह दिखाने के लिए भेज रहे हैं कि ‘‘मुक्त चीन क्या हासिल कर सकता है।’’ 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 08, 2021 01:25 pm IST
चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, 'इस कदम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी'- India TV Hindi
Image Source : FILE चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, 'इस कदम के लिए भारी कीमत चुकानी होगी'

संयुक्त राष्ट्र: चीन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए उसे भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहने को कहा है। चीन का यह रिएक्शन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान के बाद आया है। अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि वह अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट को ताइवान यह दिखाने के लिए भेज रहे हैं कि ‘‘मुक्त चीन क्या हासिल कर सकता है।’’ चीन ने उनकी इस घोषणा की तीखी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि अमेरिका को इस कदम के लिए ‘भारी कीमत चुकानी होगी।’’ पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ताइवान भरोसेमंद साझेदार और जीवंत लोकतंत्र है। 

सीसीपी (चीन की कम्युनिस्ट पार्टी) ने उसकी महान उपलब्धियों को कमतर करने की कोशिश की। इसके बावजूद वह फला-फूला।’’ संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनका देश ‘‘क्राफ्ट की यात्रा का पुरजोर तरीके से विरोध करता है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘दुनिया में केवल एकल चीन है और ताइवान क्षेत्र चीन का एक अभिन्न हिस्सा है।’’ 

चीन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिका ताइवान के मुद्दे पर राजनीतिक तिकड़म से चीन के मुख्य हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में सफल नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका को याद दिलाना चाहते हैं कि वह आग से खेल रहा है जिसमें वह खुद जल जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कांग्रेस में दोनों प्रमुख पार्टियों के समर्थन की वजह से ताइवान से अमेरिका का संबंध मधुर है लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की इच्छा चीन की धमकी को नजर अंदाज कर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की निरंकुशता का विकल्प तैयार करने की रही है। 

इनपुट-भाषा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement