Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कक्षा तक नहीं पहुंच पाया ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट, लांच के 14 सेकेंड में ही हो गया क्रैश

कक्षा तक नहीं पहुंच पाया ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट, लांच के 14 सेकेंड में ही हो गया क्रैश

ऑस्ट्रेलिया की धरती से लांच किया गया पहला स्वदेशी रॉकेट लांच होने के 14 सेकेंड में ही क्रैश हो गया। यह अपनी निर्धारित कक्षा तक नहीं पहुंच सका।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 30, 2025 02:27 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 02:27 pm IST
लांच के 14 सेकेंड में ही फेल हुआ ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट। - India TV Hindi
Image Source : AP लांच के 14 सेकेंड में ही फेल हुआ ऑस्ट्रेलियाई रॉकेट।

वेलिंगटन (न्यूज़ीलैंड): ऑस्ट्रेलिया की धरती से कक्षा तक पहुंचने के प्रयास में छोड़ा गया पहला ऑस्ट्रेलियाई-निर्मित रॉकेट उड़ान भरने के सिर्फ 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस रॉकेट का नाम एरिस (Eris) था, जिसे गिल्मोर स्पेस टेक्नोलॉजीज़ ने डिज़ाइन और निर्मित किया था। यह रॉकेट छोटे उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाने के लिए बनाया गया था और इसे क्वींसलैंड राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित बाउएन (Bowen) नामक छोटे शहर के पास एक स्पेसपोर्ट से परीक्षण उड़ान के तहत लॉन्च किया गया।

23 मीटर लंबा था रॉकेट

ऑस्ट्रेलियाई समाचार आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित वीडियो में देखा गया कि 23 मीटर (75 फीट) लंबा रॉकेट लॉन्च टावर को पार करता है और हवा में कुछ समय तक मंडराने के बाद नजरों से ओझल हो जाता है। इसके बाद लॉन्च साइट से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इससे पहले मई और जुलाई की शुरुआत में गिल्मोर स्पेस ने तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम के कारण लॉन्च स्थगित कर दिए थे।

कंपनी ने बताया सफल

कंपनी के सीईओ एडम गिल्मोर ने कहा, “बेशक मैं चाहता था कि रॉकेट ज़्यादा देर तक उड़ता, लेकिन यह देखकर खुश हूं कि यह लॉन्चपैड से ऊपर गया।” उन्होंने फरवरी में कहा था कि किसी प्राइवेट कंपनी का पहली कोशिश में ही सफलतापूर्वक कक्षा तक रॉकेट भेजना लगभग असंभव होता है। कंपनी पहले ही कह चुकी थी कि अगर रॉकेट ज़मीन से उठता है तो उसे सफलता मानी जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि लॉन्च साइट की संरचना सुरक्षित बनी रही। स्थानीय व्हिटसंडे क्षेत्रीय परिषद के मेयर राय कॉलिन्स ने कहा कि भले ही रॉकेट कक्षा तक न पहुंचा हो, लेकिन यह लॉन्च “एक बड़ी उपलब्धि” है। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement