Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल ने तेहरान पर किया बड़ा हमला, खामेनेई के करीबी और ईरान के आर्मी चीफ अली शादमानी को किया ढेर

इजरायल ने तेहरान पर किया बड़ा हमला, खामेनेई के करीबी और ईरान के आर्मी चीफ अली शादमानी को किया ढेर

इजरायली सेना इजरायल पर बड़ा हमला करने का दावा किया है। इजरायली सेना मुताबिक उसने तेहरान पर किए गए एक हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख अली शादमानी की हत्या कर दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 17, 2025 12:23 IST, Updated : Jun 17, 2025 13:24 IST
ईरान मिलिट्री का चीफ अली शादमानी।
Image Source : X ईरान मिलिट्री का चीफ अली शादमानी।

तेल-अवीवः इजरायली सेना इजरायल पर बड़ा हमला करने का दावा किया है। इजरायली सेना (आईडीएफ) के मुताबिक उसने तेहरान पर किए गए एक हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख मेजर जनरल अली शादमानी की हत्या कर दी है। आईडीएफ ने एक ट्वीट करके यह जानकारी एक्स पर साझा की है।

कौन था अली शादमानी

इज़रायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर अली शादमानी की हत्या कर दी है। शादमानी'ख़ातम-अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर' का प्रमुख था। इज़रायली सैन्य प्रवक्ता के अनुसार शादमानी ईरान के “सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर” होने के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई का बेहद करीबी था। गौरतलब है कि अली शादमानी को इस पद पर हाल ही में तब नियुक्त किया गया था, जब इज़रायल ने शुक्रवार को इसी पद पर रहे पूर्व कमांडर घोलाम अली राशिद की हत्या कर दी थी। ईरान की ओर से इस दावे पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जोरदार धमाकों से दहला तेहरान, ईरान ने भी किया पलटवार

तेहरान में जोरदार धमाकों से शहर दहल उठा है। वहीं ईरान भी इजरायल पर पलटवार कर रहा है। इससे तेल अवीव में एयर रेड सायरन बजने लगे हैं। इस बीच ईरान ने एक और घोषणा की है कि वह इज़रायली भूमि पर अब तक का सबसे बड़ा और सबसे तीव्र मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है। ईरान की मिसाइल हमले की चेतावनी के कुछ ही देर बाद तेल अवीव और पश्चिम यरुशलम के ऊपर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। 

शादमानी को मारने के बाद आईडीएफ ने की ये पोस्ट

पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ़ ऑफ़ स्टाफ और सर्वोच्च सैन्य कमांडर अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार गिराया है। यह हमला तेहरान के केंद्रीय क्षेत्र में IAF (इज़राइली एयर फोर्स) द्वारा सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। अली शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का सबसे करीबी सैन्य सलाहकार और देश का वरिष्ठतम सैन्य अधिकारी माना जाता था।

इजरायल में कहां-कहां ईरान ने किया पलटवार

तेहरान पर हमले के बाद ईरान भी पलटवार कर रही है। इज़रायली सेना एयर डिफेंस सिस्टम से उसे रोकने का प्रयास कर रही है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि वायुसेना "खतरे को खत्म करने के लिए आवश्यक स्थानों पर रोकथाम और हमले की कार्रवाई कर रही है।" हमले के लगभग 20 मिनट बाद सेना ने बताया कि देश के कई इलाकों में लोग अब सुरक्षित स्थानों से बाहर निकल सकते हैं। इज़रायली पुलिस ने कहा कि खोज और बचाव दल उन स्थानों पर कार्यरत हैं, जहां "गिरते हुए प्रोजेक्टाइल्स (मिसाइल या उनके टुकड़े) की रिपोर्टें मिली हैं"। "तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल और उसके टुकड़े गिरे, जिससे भारी भौतिक नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।"

फायर और रेस्क्यू सेवा ने भी बताया कि तेल अवीव से सटे दान ज़िले (Dan District) में मिसाइल हमले हुए। वहीं इज़रायल के समाचार मंच YNet News के अनुसार, ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलें इज़रायल के चार अलग-अलग इलाकों में गिरीं, जिससे तटीय शहर हर्ज़लिया में एक आठ मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा और एक खाली बस में आग लग गई।

IDF ने 2 दिन पहले IGRC के इंटेलीजेंस चीफ की भी कर दी थी हत्या

ईरान के IGRC चीफ को मारने से 2 दिन पहले 15 जून को इजरायली सेना ने आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) की खुफिया इकाई के प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकेक इज़राइली हवाई हमले में मार गिराया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन दोनों के शव ईरानी खुफिया मुख्यालय के मलबे के नीचे दबे गए। यह हमला आईआरजीसी के खुफिया विभाग को सीधे निशाना बनाकर किया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement