
अबू धाबी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब पुतिन ने तुर्की के इस्तांबुल में होने वाली रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में भाग लेने से इंकार कर दिया। पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर आए ट्रंप ने अबू धाबी में पत्रकारों से कहा,"मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है कि हम आमने-सामने बैठें।" ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उन्हें पुतिन के वार्ता से हटने पर कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने कहा,"पुतिन वहां इसलिए नहीं जा रहे, क्योंकि मैं वहां नहीं हूं।"
जल्द होगी ट्रंप-पुतिन बैठक
ट्रंप ने पुष्टि की कि वह पुतिन से सीधी बातचीत करेंगे और यह बैठक "जैसे ही तय होगी, तुरंत आयोजित की जाएगी।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी टिफ़नी हाल ही में मां बनी हैं और वह अपने नवजात नाती से मिलने को उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा,"मैं अपने खूबसूरत नाती को देखना चाहता हूं।"
जेलेंस्की तैयार, पुतिन नहीं
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत पर रज़ामंदी जताई है। उन्होंने 30-दिवसीय युद्धविराम योजना को भी मंजूरी दी है, लेकिन रूस ने इस योजना को नकारते हुए यूक्रेनी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं। पुतिन ने जेलेंस्की से आमने-सामने मुलाकात की किसी भी संभावना को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।
इस्तांबुल में शांति वार्ता, उम्मीदें धुंधली
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल तीन साल में पहली बार इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को मिलने जा रहे हैं। हालांकि अधिकारियों और विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात से युद्ध समाप्ति की दिशा में तत्काल कोई बड़ी प्रगति संभव नहीं है।
ट्रंप का कड़ा संदेश
ट्रंप ने दो टूक कहा, "जब तक पुतिन और मैं साथ नहीं बैठते, तब तक कुछ भी ठोस नहीं होगा – चाहे किसी को यह बात पसंद आए या नहीं। लेकिन हमें इसे हल करना ही होगा, क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं।" (एपी)