Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हज के लिए सऊदी अरब जाने वाले मुस्लिमों के लिए चीन ने बनाए नए नियम

मुसलमानों के खिलाफ अपने व्यवहार के लिए दुनिया के कई देशों की आलोचना झेल रहे चीन ने अब हज के लिए नए नियम बनाए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 13, 2020 18:22 IST
China, Muslims, Saudi Arabia, Hajj, China Muslims, China Muslims Hajj, China Muslims Hajj Rule- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY मुसलमानों के प्रति अपने व्यवहार के लिए दुनिया के कई देशों की आलोचना झेल रहे चीन ने अब हज के लिए नए नियम बनाए हैं।

बीजिंग: मुसलमानों के खिलाफ अपने व्यवहार के लिए दुनिया के कई देशों की आलोचना झेल रहे चीन ने अब हज के लिए नए नियम बनाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने वार्षिक हज के लिए सऊदी अरब जाने वाले मुस्लिमों के लिए कुछ पाबंदियां लगाते हुए नए नियम जारी किए हैं। चीन द्वारा घोषित नए नियम के तहत, हज यात्रा का आयोजन केवल देश की इस्लामिक एसोसिएशन द्वारा किया जाना चाहिए और जायरीनों को चीनी कानूनों का पालन करने के साथ ही धार्मिक अतिवाद का विरोध करना चाहिए।

चीन से 10000 लोग हर साल करते हैं हज

बता दें कि आधिकारिक श्वेत-पत्र के मुताबिक, चीन में करीब 2 करोड़ मुस्लिम हैं, जिनमें से उइगर और हुई मुस्लिमों की आबादी लगभग बराबर है। चीन के लगभग 10,000 मुस्लिम हर साल हज करने जाते हैं। हज यात्रियों के लिए जारी नए नियमों में कुल 42 अनुच्छेद हैं। इसमें से एक के मुताबिक, चीनी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा का आयोजन कानून के हिसाब से होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें कहा गया कि चीनी इस्लामिक एसोसिएशन एकमात्र संगठन है जोकि हज करने सऊदी अरब के मक्का जाने वाले चीनी मुस्लिमों की व्यवस्था करने के लिए अधिकृत है।

‘अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएं अधिकारी’
सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी अन्य संगठन अथवा व्यक्ति को हज यात्रा आयोजित नहीं करनी चाहिए और हज के लिए आवेदन करने वाले चीनी नागरिकों को आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। यह नए नियम एक दिसंबर से लागू होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संबंधित सरकारी विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें और हज पर जाने संबंधी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएं। बता दें कि चीन पर हाल ही में मुस्लिमों के प्रति कई तरह के अत्याचार करने के आरोप लगे हैं, जिनमें उनसे उनकी धार्मिक पहचान छीनना तक शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि चीनी इस्लामिक एसोसिएशन हज यात्रा के आयोजन में क्या नया करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement