Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी राजयनिकों के उत्पीड़न मुद्दे पर भारत-पाक के बीच बातचीत

पाकिस्तानी राजयनिकों के उत्पीड़न मुद्दे पर भारत-पाक के बीच बातचीत

पाकिस्तान और भारत नयी दिल्ली में पाकिस्तानी राजयनिकों के कथित उत्पीड़न के मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यह बात विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 26, 2018 17:13 IST
Indo-Pak talks on Pakistani persecution issue- India TV Hindi
Indo-Pak talks on Pakistani persecution issue

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और भारत नयी दिल्ली में पाकिस्तानी राजयनिकों के कथित उत्पीड़न के मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यह बात विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही। पाकिस्तान ने दावा किया है कि सात मार्च के बाद से राजनयिकों के उत्पीड़न और धमकी की कम से कम 26 घटनाएं हुई हैं जिसके बाद इस्लामाबाद ने अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को इस मुद्दे पर विचार- विमर्श के लिए वापस बुला लिया था। (डोकलाम गतिरोध पर भारतीय राजदूत के बयान पर चीन दे दिया यह जवाब )

वह 22 मार्च को नयी दिल्ली लौटे। आसिफ ने कल एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान से कहा, ‘‘ भारत और पाकिस्तान के उच्चाधिकारी पाकिस्तान उच्चायोग के उत्पीड़न की घटनाओं पर बातचीत कर रहे हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सिलसिले में प्रयासों का नतीजा निकलेगा और दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में सुधार आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी शीर्ष प्राथमिकता लोगों के व्यापक हित में देश के साथ ही क्षेत्र में भी शांति कायम करना है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement