Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. करतारपुर पर पाक सेना ने बदला इमरान खान का एक और फैसला, अब भारतीय तीर्थ यात्रियों से लिया जाएगा 20 डॉलर शुल्क

करतारपुर पर पाक सेना ने बदला इमरान खान का एक और फैसला, अब भारतीय तीर्थ यात्रियों से लिया जाएगा 20 डॉलर शुल्क

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय यात्रियों को छूट देने की जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर पाकिस्तान की सेना ने एक-एक करके रोक लगा दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 08, 2019 15:14 IST
Kartarpur Corridor Fee - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Kartarpur Corridor Fee 

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय यात्रियों को छूट देने की जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर पाकिस्तान की सेना ने एक-एक करके रोक लगा दी है। इमरान खान ने करतारपुर में 9 नवंबर को यात्रा करने वाले भारतीय तीर्थ यात्रियों से जिस 20 डॉलर प्रति यात्री यात्रा शुल्क को माफ करने की घोषणा की थी उसपर पाकिस्तान की सेना ने रोक लगा दी है। अब पाकिस्तान की तरफ से भारत को सूचित किया गया है कि 9 नवंबर को भी भारतीय तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर प्रति यात्री शुल्क वसूला जाएगा।

इमरान खान ने पहली नवंबर को घोषणा की थी कि 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे के उदघाटन और 12 नवंबर को गुरुनानक देव के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय तीर्थयात्रियों से किसी तरह की फीस नहीं वसूली जाएगी। इमरान खान ने पहली नवंबर को अपने ट्वीट संदेश में यह भी लिखा था कि भारत से आने वाले तीर्थयात्रियों से पासपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी, लेकिन बाद में पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान के इस फैसले को भी बदल दिया और अब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारत से आने वाले तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट भी दिखाना होगा।

Imran Khan Tweet on Kartarpur

Image Source : IMRAN KHAN TWEET
Imran Khan Tweet on Kartarpur

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement