Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कैसे हो जाते हैं चेन स्मोकर के फेफड़े? दान किए तो डॉक्टर्स ने VIDEO बनाकर दिखाए

कैसे हो जाते हैं चेन स्मोकर के फेफड़े? दान किए तो डॉक्टर्स ने VIDEO बनाकर दिखाए

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 52 साल के चेन स्मोकर के फेफड़ों का वीडियो वायरल हो रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 19, 2019 23:12 IST
ऐसे हो जाते हैं चेन स्मोकर के फेफड़े- India TV Hindi
ऐसे हो जाते हैं चेन स्मोकर के फेफड़े

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 52 साल के चेन स्मोकर के फेफड़ों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लंबे समय से स्मोक करने के कारण शख्स के फेफड़ों में बड़ी मात्रा में टार जमा हो गया है। फेफड़े बिलकुल काले पड़ गए हैं। शख्स को पिछले 30 सालों से स्मोक की लत है। बता दें कि स्मोक करने से फेफड़ों में टार जमा हो जाता है।

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 मिलियन लोग देख चुके थे। मिरर यूके डॉट कॉम के मुताबिक, यह वीडियो चीन के झिएंगसु प्रांत स्थित यूक्सी पीपुल्स हॉस्पिटल का है, जहां  डॉक्टर चेन झिएंगु और उनकी ट्रांसप्लांट टीम के सदस्य चेन स्मोकर के फेफड़ों की जांच कर रही है। दरअसल, वीडियों में दिख रहे फेफड़े एक शख्स ने लंग ट्रांसप्लांट के लिए दान किए है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा वीडियो को 'best anti-smoking ad ever’ नाम दिया गया है। डॉक्टर चेन झिएंगु के हवाले से डेली मिरर में छपा कि जिस व्यक्ति ने ट्रांसप्लांट के लिए अपने फेफड़ों का दान किय़ा हैं वो अब ब्रेन डेड हो चुका है और उसके फेफड़े इतने खराब हो चुके हैं कि अब उन्हें किसी दूसरे शख्स के नहीं लगाए जा सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement