Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: LoC के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज

अहसास कार्यक्रम के तहत राशन योजना में एलओसी के पास के 33498 परिवारों में प्रत्येक विवाहित महिला को हर तीन महीने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे और ऐसा चार बार किया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 26, 2019 18:16 IST
पाकिस्तान: एलओसी के...- India TV Hindi
पाकिस्तान: एलओसी के पास रहने वालों के लिए विशेष पैकेज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने गुरुवार को कहा कि संघीय मंत्रिमंडल ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रहने वाले परिवारों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है जो उनके कल्याण में मददगार होगा। ट्वीट की एक श्रृंखला में अवान ने कहा कि अहसास कार्यक्रम के तहत राशन योजना में एलओसी के पास के 33498 परिवारों में प्रत्येक विवाहित महिला को हर तीन महीने पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे और ऐसा चार बार किया जाएगा।

अवान ने ट्वीट में कहा कि 'एलओसी पर रहने वाले बहादुर लोग मातृभूमि की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन का सामना कर रहे हैं। हम उनके बलिदान को सलाम करते हैं।'

उन्होंने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement