Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पाकिस्तान कंगाल लेकिन सांसद अरबपति, जानिए इमरान के पास है कितनी धनदौलत और बकरियां

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों में से 12 अरबपति हैं जिनमें पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी सामने आई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 11, 2020 15:06 IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : FILE Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों में से 12 अरबपति हैं जिनमें पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी सामने आई। खबर के अनुसार अरबपति सांसदों के अलावा ज्यादातर सदस्य बेहद अमीर हैं जिन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने के साथ ही देश और विदेश में ढेर सारी संपत्ति अर्जित की है। डॉन अखबार की खबर के अनुसार अमीर सांसदों में मुख्यधारा की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 2019 में सांसदों की संपत्ति के ब्यौरे का हवाला देते हुए खबर में कहा गया कि पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल असेंबली में जमींदार और पूंजीपतियों की भरमार है। खबर के अनुसार, ज्यादातर पाकिस्तानी सांसदों के पास कई एकड़ जमीन होने साथ उन्होंने प्रतिभूति, शेयर और औद्योगिक इकाइयों में निवेश कर रखा है। नेशनल असेंबली के 342 में से 12 सदस्यों ने बताया है कि उनके पास एक अरब रुपये से अधिक की संपत्ति है। खबर के अनुसार अरबपति सांसदों में से पांच पंजाब के हैं, पांच खैबर पख्तूनख्वा के और दो सिंध के हैं। 

अरबपतियों सांसदों में सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं जो कि प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है। इसके अलावा दो अरबपति पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कायदे के हैं, तीन अरबपति सांसद पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के हैं तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अवामी नेशनल पार्टी का एक-एक सदस्य अरबपति है। 

पीएम के पास कितनी संपत्ति

प्रधानमंत्री खान के पास आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, हालांकि इसमें बानी गाला का तीन सौ कनाल का विला शामिल नहीं है जिसे वह उपहार में मिला हुआ बताते हैं। लाहौर के जमन पार्क के घर समेत लगभग छह सौ एकड़ की कृषि और गैर कृषि भूमि को खान पुश्तैनी जायदाद बताते हैं। खान के पास दो लाख रुपये मूल्य की चार बकरियां हैं और उनके पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास 7.753 करोड़ रुपये नकद और बैंक खाते में हैं। खान के पास 518 पाउंड विदेशी मुद्रा के रूप में जमा है तथा दो अन्य खातों में 3,31,230 अमेरिकी डॉलर जमा है। 

भुट्टो के पास बेशुमार दौलत

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी 12 अरबपतियों की सूची में शामिल हैं और उनके पास पाकिस्तान से अधिक संपत्ति संयुक्त अरब अमीरात में है। उनके पास दुबई स्थित दो विला में हिस्सेदारी है लेकिन उनकी कीमत नहीं बताई गई है। जरदारी की कुल संपत्ति डेढ़ अरब रुपये से कुछ ज्यादा है। उनके पास पाकिस्तान में 19 संपत्तियां हैं जिनमें 200 एकड़ से अधिक की भूमि शामिल है। जरदारी के पास तीस लाख रुपये मूल्य के हथियार भी हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement