
ताइपे (ताइवान): चीन का एक लड़ाकू विमान ताइवान की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में पायलट की जान बच गई। बताया जा रहा है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त का शिकार गया। हालांकि पायलट पैराशूट के जरिये सुरक्षित बचने में सफल रहा।
चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के एक कस्बे के निकट हुई, जहां अनेक वायुसेना और नौसेना अड्डे, रडार स्टेशन और अन्य सैन्य अवसंरचनाएं स्थापित हैं। इस सैन्य अवसंरचना का उद्देश्य विशाल, रणनीतिक दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को पुष्ट करना है। खबर के अनुसार दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। (एपी)
यह भी पढ़ें
Explainer: ट्रंप क्यों चाहते हैं अपने आप अमेरिका से निर्वासित हो जाएं अवैध अप्रवासी?
बांग्लादेश की अदालत ने 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा, अपने ही एक साथी के संग किया था गंभीर अपराध