
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का बार-बार दावा करते रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इसे एक बड़ी सफलता बताया। ट्रंप ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच गुस्से का स्तर ‘अच्छी बात नहीं थी।’ ट्रंप ने खाड़ी देशों की अपनी यात्रा से लौटते हुए 16 मई को एयरफोर्स वन विमान में प्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम जो हुआ उससे बहुत खुश हैं, मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगा, और मुझे लगता है कि यह जारी रहेगा, लेकिन भारत और पाकिस्तान को लेकर जो हुआ वह एक बड़ी सफलता है। अगर आपने दोनों के बीच गुस्से का स्तर देखा होता, तो यह अच्छी बात नहीं थी।’’
ट्रंप लगातार देते रहे हैं बयान
10 मई के बाद से यह सातवीं बार है, जब ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बयान दिया है। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कतर के दोहा में अल उदीद एयर बेस पर अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का समाधान करने में उन्होंने मदद की थी। अल उदीद एयर बेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है।
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए थे। चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को सीजफायर पर सहमत हुए थे। भारत ने सीजफायर को अस्थाई बताया है।
साफ है भारत का रुख
नई दिल्ली में भारत सरकार के सूत्र कहते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी है। उनका कहना है कि इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था। भारत हमेशा कहता रहा है कि कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इटली की PM मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री, जोड़े हाथ; वायरल हुआ VIDEO
जारी रहेगी जंग! जानें रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता 2 घंटे से भी कम समय में क्यों हुई खत्म