Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान से भारतीयों की निकासी शुरू, दूतावास ने जारी किया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर; नेपाल और श्रीलंका की भी मदद

ईरान से भारतीयों की निकासी शुरू, दूतावास ने जारी किया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर; नेपाल और श्रीलंका की भी मदद

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान तेहरान से भारतीयों की निकासी का काम जारी है। इसके लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 21, 2025 15:39 IST, Updated : Jun 21, 2025 16:13 IST
ईरान से वापस लाए जा रहे भारतीय।
Image Source : PTI ईरान से वापस लाए जा रहे भारतीय।

तेहरान: ईरान और इज़रायल के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण उत्पन्न असुरक्षा के माहौल को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय दूतावास ने शनिवार को इस संबंध में एक आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश ने "ऑपरेशन सिंधु" के तहत अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का कार्य आरंभ कर दिया है। इसमें ईरान की सरकार पूरा सहयोग कर रही है। ईरान ने भारतीयों के लिए अपना एयर स्पेस खोल दिया है। 

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ईरान में भारतीय दूतावास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय दूतावास ईरान से सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है।” इसके साथ ही दूतावास ने संपर्क के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भी साझा किया है। भारतीय नागरिकों को इन माध्यमों के ज़रिए संपर्क साधने की सलाह दी गई है।

पोस्ट में दिए गए आपातकालीन नंबर हैं-

 

  • +98 9010144557

  • +98 9128109115

  • +98 9128109109

टेलीग्राम चैनल पर भी कर सकते हैं संपर्क

ईरान में दूतावास ने एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है, जहां से ईरान में फंसे भारतीय नागरिक तत्काल सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय दूतावास ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जानकारी दी कि भारत न केवल अपने नागरिकों को निकाल रहा है, बल्कि नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया में सहायता कर रहा है। यह निर्णय नेपाल और श्रीलंका सरकारों के अनुरोध पर लिया गया है।

नेपाल और श्रीलंका की भी मदद

एक अन्य पोस्ट में दूतावास ने लिखा, “नेपाल और श्रीलंका के नागरिक भी हमारे टेलीग्राम चैनल या आपातकालीन संपर्क नंबरों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।” इससे स्पष्ट होता है कि भारत ने मानवीय आधार पर पड़ोसी देशों के नागरिकों की सहायता का भी बीड़ा उठाया है। इससे पहले बुधवार को भारत सरकार ने औपचारिक रूप से "ऑपरेशन सिंधु" की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना है जो वर्तमान में ईरान में रह रहे हैं या काम कर रहे हैं। इज़रायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष में लगातार बढ़ती हिंसा और सैन्य हमलों के बीच भारत ने यह निर्णय सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ लिया है।

विदेश मंत्रालय की पल-पल पर नजर

विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निकासी कार्य को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जा रहा है। इस समय भारत सरकार का प्राथमिक उद्देश्य अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दूतावास ने सभी भारतीयों से आग्रह किया है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल दूतावास से संपर्क करें और आवश्यक निर्देशों का पालन करें। ‘ऑपरेशन सिंधु’ भारत की त्वरित प्रतिक्रिया और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement